पंकज चौधरी के UP बीजेपी चीफ बनते ही गोरखपुर में जश्न, मिटाईयां बंटी, जमकर आतिशबाजी
उत्तर प्रदेश में पंकज चौधरी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इस घोषणा से गोरखपुर में खुशी की लहर दौड़ गई. कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी और मिठाई बांटकर जश्न मनाया. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी के अध्यक्ष बनने पर भाजपाई उत्साहित हैं. उनके आगमन पर विशेष स्वागत की तैयारियां की जा रही हैं.
उत्तर प्रदेश से बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष की औपचारिक घोषणा हो गई है. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी को यह पद मिला है. पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने की औपचारिक घोषणा के बाद से गोरखपुर में उनके परिवार वालों और भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी देखने को मिल रही है. सभी खुशी का इजहार अपने अपने तरीके से कर रहें हैं.
पंकज चौधरी गोरखपुर के ही रहने वाले हैं. उन्होंने अपनी राजनीति की शुरूआत भी यहीं से की थी. उनके प्रदेश अध्यक्ष पर लोगों में काफी उत्साह है. लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़ कर खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब वह आएंगे तो आपको लगेगा कि गोरखपुर के इतिहास में उनका सबसे बेहतरीन स्वागत हुआ है.
पंकज चौधरी के आगमन पर होगा भव्य स्वागत
वही, खुशी का इजहार कर रहे संतोष कुमार गोयल ने बताया कि एक निष्ठावान कार्यकर्ताओं को इतना बड़ा दायित्व दिया गया है. यह सभी कार्यकर्ताओं के लिए गर्व का विषय है. हम लोग उम्मीद करते हैं कि 2027 का चुनाव हम लोग प्रचंड बहुमत से जीतेंगे. उन्होंने बताया कि आज हम लोगों ने आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया है.
उन्होंने बताया कि जब पंकज चौधरी का गोरखपुर आने की सूचना होगी तो उनके आगमन को लेकर विशेष व्यवस्था की जाएगी. जगह-जगह पर आतिशबाजियां होगी. फूलों की वर्षा और लोगों को मिठाई खिलाया जाएगा. यहां पर कार्यकर्ता काफी खुश है कि हमारे बीच के कार्यकर्ता को प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है.
हमारे बीच के ही सीएम और अब प्रदेश अध्यक्ष
कार्यकर्ताओं का कहना है कि गोरखपुर वालों के लिए बहुत ही खुशी का विषय है. क्योंकि हमारे बीच के ही योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री है और अब हमारे बीच के एक और कार्यकर्ता पंकज चौधरी को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. वहीं बीजेपी कार्यकर्ता अनूप अग्निहोत्री ने बताया कि गोरखपुर में दीपावली फिर से मनाई जा रही है.
उन्होंने बताया कि हम लोगों के साथ ही पंकज चौधरी ने राजनीति की शुरुआत की थी. वह बसंतपुर मोहल्ले से पार्षद थे और वहीं से उनकी राजनीति की शुरुआत हुई और आज उन्हें उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने कहा कि जब वह गोरखपुर आएंगे तो आपको लगेगा कि गोरखपुर के इतिहास में उनका सबसे बेहतरीन स्वागत हुआ है.
