ससुराल में दिया जा रहा नस सूखने का इंजेक्शन! दुल्हन पहुंची थाने, दी ऐसी शिकायत जिससे मचा हड़कंप
गोरखपुर में एक नई नवेली दुल्हन ने ससुरालियों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. दुल्हन के अनुसार, दहेज कम मिलने पर उसे नस सुखाने वाला इंजेक्शन दिया जा रहा था और जबरन गर्भपात भी कराया गया. पीड़िता ने अपने पति व अन्य ससुरालियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद महिला थाना पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
उत्तर प्रदेश में सीएम सिटी गोरखपुर में एक हैरान करनी वाली घटना सामने आई है. यहां एक नई नवेली दुल्हन ने थाने में आकर अपने पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ सनसनीखेज आरोप लगाए हैं. कहा कि उसे ससुराल में नसें सूखने वाला इंजेक्शन दिया जा रहा है. इस शिकायत पर महिला थाना पुलिस ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. घटना गोरखपुर के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र का है.
नवविवाहिता शशि यादव ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि उसकी शादी इसी साल एक मई को हुई थी. शादी में दहेज कम मिलने से उसके ससुराल के लोग नाराज हैं और आए दिन उसके साथ मारपीट करते हैं. यहां तक कि उसे रोज जबरन एक इंजेक्शन लगाया जाता है. उसे पता चला है कि यह इंजेक्शन नसों को सूखाने वाला है. विवाहिता ने कहा कि पिछले दिनों वह प्रेग्नेंट हो गई तो उसका गर्भपात भी कराया गया है.
दहजे में पांच लाख की मांग
विवाहिता शशि यादव के मुताबिक उसके पिता ने शादी के वक्त 5 लाख रुपये नगद, एक पल्सर मोटरसाइकिल, सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान देकर विदा किया था. बावजूद इसके, पति ने दो महीने बाद 28 जुलाई को ही मारपीट कर बंदोह बनोहिया गांव स्थित ससुराल भेज दिया. उसने अपनी परेशानी सास-ननद को बताई तो उल्टा उसे ही दोषी ठहराते हुए मारपीट की गई. इस दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसके पिता को बुलाकर अगले ही दिन मायके भेज दिया. पीड़िता ने बताया कि ससुरालियों ने जेवर और अन्य सामान भी अपने पास रख लिया है.
गर्भपात की दवा से बिगड़ी तबियत
पीड़िता के मुताबिक उसकी ननद ने गर्भपात कराने के लिए कोई दवा दिया था. इसी दवा को खाने के बाद उसकी तबियत खराब हुई और गर्भ भी गिर गया. उसने विरोध किया तो ससुराल वाले मायके से दहेज में कार और नगदी लाने के लिए दबाव बनाने लगे. मायके जाने के बाद उसने पीपीगंज में डॉ. रीमा गोयल से दिखाया. जहां उन्होंने जांच के बाद बताया कि उसे नस संबंधी कोई बीमारी नहीं है. उसे गलत इंजेक्शन दिया जा रहा था. इसके बाद पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दी है.
