‘मां मुझे माफ करना… अगले जन्म में भी तुम्हारा ही बेटा बनूं’, गोरखपुर में सुसाइड नोट लिख युवक ने लगाई फांसी

गोरखपुर के पिपराइच में एक युवक ने आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें उसने अपनी मां से माफ़ी मांगी और अगले जन्म में उनके सपने पूरे करने की बात कही. युवक का परिवार मुंबई में रहता था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रतीकात्मक AI इमेज Image Credit:

गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां एक युवक ने आर्थिक तंगी के कारण फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला जिसमें उसने अपनी मां से माफ़ी मांगी और अगले जन्म में उनके सपने पूरे करने की बात कही.  युवक किराए के मकान में रहता था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

यह घटना पिपराइच थाना क्षेत्र में जंगल धूषण के भट्ठा कालोनी की है. बताया जा रहा है कि युवक ने पांच दिन पहले ही फांसी लगा कर ली थी. कमरे से बदबू आने के बाद मकान मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का गेट तोड़ा और देखा शव पंखे से लटका है. युवक का परिवार मुंबई में मौसी के घर रहता है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

‘अगले जन्म आपके सारे सपने पूरा करूंगा’

युवक के सुसाइड नोट में भावुक अपील ने सभी को झकझोर कर रख दिया. इसमें लिखा है कि ‘मां मुझे माफ करना, मैं अगली जन्म फिर आपका बेटा बनकर आपके सारे सपने पूरा करूंगा. मैंने बहुत कोशिश की लेकिन कुछ नहीं हो पाया. मैं हर दिन टूटता चला गया, बचपन में आप और बाबू जी ने बहुत अच्छे से मुझे संभाल अब मेरी बारी थी, लेकिन मैं कुछ भी आप लोगों के लिए नहीं कर पाया.’

आगे सुसाइड नोट में उसने लिखा है कि, ‘इस जन्म में मुझे कुछ ना हो पाएगा अब अगला जन्म फिर आपकी कोख से लेकर नए सिरे से मेहनत कर सारे सपने पूरा करूंगा. मैं अपनी जान दे रहा हूं, मां मेरे भाइयों और बहन को कही कोई परेशानी ना हो, इसका जरूर ध्यान देना, अच्छा फिर अगले जन्म में मिलता हूं अलविदा.’

मृतक की पहचान उदय त्रिपाठी के रुप में हुई

पुलिस को युवक के कमरे से सुसाइड नोट के अलावा आधार कार्ड मिला है, जिस आधार पर पुलिस ने इसकी सूचना परिवार वालों को दी है. युवक की पहचान उदय त्रिपाठी के रुप में हुई है. उसके पिता विनोद त्रिपाठी की पहले ही मौत हो चुकी है. पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम आनंद सिंह ने बताया कि मामला आर्थिक तंगी से जुड़ा लगता है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.