शादी के वादे पर बनाया तीन साल तक शारीरिक संबंध, टाल-मटोल करने पर युवती का हंगामा

गोरखपुर के चौरी-चौरा में एक युवती देर रात अपने बॉयफ्रेंड के घर पहुंच गई. बॉयफ्रेंड पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक है. युवती ने उसके घर जाकर खूब हंगामा किया. युवती ने कहा कि तीन साल से शादी करने का भरोसा दिलाकर ये मेरे साथ शारीरिक संबंध बना रहा है, लेकिन जब शादी की बात आई तो टाल-मटोल कर रहा है.

सांकेतिक तस्वीर Image Credit:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के चौरी-चौरा में देर रात शोर-शराबा होने लगा. हंगामे की वजह थी पड़ोस में रहने वाली एक युवती. युवती देर रात युवक के घर पहुंची और उसने वहां मौजूद लोगों को दोनों के अफेयर के बारे में बताया. युवती ने कहा कि दोनों का प्यार 3 साल से परवान पर था. युवक ने उससे शादी करने का वादा भी किया था. इसी शादी का भरोसा देकर युवक ने उससे शारीरिक संबंध भी बनाए. ऐसा तकरीबन तीन साल चलता रहा.

बाद में युवक शादी से आनाकानी करने लगा. इसलिए एक दिन जब युवती को लगा कि युवक उससे ऐसे शादी नहीं करेगा तो वो देर रात उसके घर पहुंच गई और उसने सारी बाद उसके घरवालों को बता दी. ऐसे में इस तरह की बातें सुनकर घरवालों और युवती के बीच हंगामा शुरू हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि मौके पर पुलिस को आना पड़ा. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

रात में पहुंची बॉफ्रेंड के घर

पुलिस ने दोनों पक्ष को सुबह थाने पर बुलाया, युवती ने युवक के खिलाफ चौरी-चौरा थाने में तहरीर भी दी है. चौरी-चौरा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती सोमवार की रात में पड़ोस में रहने वाले एक युवक के घर पहुंच गई, इसके बाद से युवक के घर में हंगामा खड़ा हो गया. युवती का कहना है कि युवक उसे साथ पिछले तीन सालों से संबंध में है और युवक ने उसके साथ शादी करने का वादा भी किया था और पिछले तीन वर्षों से शादी का वादा कर उसे साथ शारीरिक संबंध भी बना रहा है, और अब वह शादी करने से ही मना कर रहा है. पुलिस, युवती की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर जांच कर रही है पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है.

चोरी-छिपे मिलते थे दोनों

युवती ने पुलिस को बताया है कि वह युवक से चोरी-छिपे मिलती थी और यह का पिछले 3 साल से चल रहा है. उसने बताया कि युवक उससे प्यार करता था और शादी का झांसा दे कर सालों से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है. युवती का कहना है कि जब वह शादी करने को कहने लगी तो युवक बार-बार टालमटोल करने लगा. शादी करने के लिए वह बार-बार कहती रही लेकिन, युवक शादी करने से मना करता रहा.

इसके बाद थकहार कर वह सोमवार की रात में युवक के घर पहुंच गई, और युवक से शादी करने की जिद पर अड़ गई. हल्ला-गुल्ला सुनकर आसपास के लोग भी जुड़ गए, इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को किसी तरह से शांत कराया और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. इसके बाद युवती ने अपने परिवार के साथ चौरी-चौरा थाने पहुंच कर युवक के खिलाफ तहरीर दी है. इसके बाद पुलिस इस मामले की पड़ताल में जुट गई है.