गोरखपुर में शिवराज सिंह चौहान ने लगाई चौपाल, कहा- मंत्री और जनता एक हो जाएं तो सारी चीजें सुधर जाएं
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गोरखपुर में किसान चौपाल को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि मंत्री और जनता के विचार मिलने से हर समस्या हल हो सकती है. कृषि भारत की रीढ़, किसान उसकी आत्मा है. उन्होंने योगी सरकार के कृषि कार्यों की भी सराहना की है.
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को गोरखपुर पहुंचे. जहां उन्होंने किसान चौपाल को संबोधित किया. वह मंच पर बैठने के बजाय किसानों के बीच खाट पर ही बैठ गये. कृषि मंत्री ने कहा कि यह भाषण देने का नहीं विचारों को साझा करने का कार्यक्रम है. किसानों के बीच में जमीन पर, खाट पर बैठकर बात होनी चाहिए.
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यदि मंत्री और जनता के विचार एक हो जाएं तो कोई भी समस्या नहीं रह जाएगी. चाहे वह खेती किसानी से जुड़ी समस्या हो या फिर विकास से जुडी अन्य कोई भी जरूरत. इसीलिए भारत में कृषि अर्थव्यवस्था की रीढ़ मानी जाती है तो किसान उसकी आत्मा हैं.
डुमरी खुर्द में किसान चौपाल को किया संबोधित
शिवराज सिंह चौहान गोरखपुर में चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र के डुमरी खुर्द गांव में किसान चौपाल को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने तमाम किसानों से संवाद भी स्थापित किया. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने गेहूं के समर्थन मूल्य में पिछले वर्ष की तुलना में 160 रुपया प्रति कुंतल की बढ़ोतरी किया हैं.
उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी और उनकी टीम को कृषि क्षेत्र में इतना अच्छा काम करने के लिए बधाई देता हूं. यूपी सरकार की अनुदान की कई ऐसी योजना है जो किसानों को उठानी चाहिए. पीएम मोदी और सीएम योगी का राज है, इन दोनों नेताओं पर पूरे देश को गर्व है. उन्होंने अच्छी बीज की भी अहमियत बताई.
बीज की ही तो माया है, अच्छा बीज तो उत्पादन सही
केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि आज यूपी और केंद्र सरकार दोनों साथ मिलकर खेती-बारी ठीक करने के लिए कई तरह की अनुदान दे रही है. बीज की ही तो माया है, अच्छा बीज तो उत्पादन सही. लागत घटे, सस्ता खाध, जेसीसी से लोग और दाम ठीक मिले तो इसके लिए एमएसपी है. उन्होंने कहा कि गेहूं, धान के अलावा फल और पशुपालन को भी बढ़ावा देना जरूरी है.