UP के स्कूलों में अनिवार्य होगा ‘वंदे मातरम’, एकता यात्रा में गरजे CM योगी, बोले- दफनाने होंगे विभाजनकारी इरादे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी स्कूलों में राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' का गायन अनिवार्य कर दिया है. उन्होंने 'एकता यात्रा' में कहा कि यह कदम देशवासियों में भारत माता के प्रति गौरव और मातृभूमि के प्रति श्रद्धा जगाएगा. सीएम योगी ने विभाजनकारी ताकतों को पहचानने और राष्ट्रीय एकता बनाए रखने की अपील भी की.

गोरखपुर में एकता यात्रा में पहुंचे सीएम योगी Image Credit:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सभी स्कूलों में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का गायन अनिवार्य कर दिया है. उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में वंदे मातरम का नियमित और अनिवार्य रूप से गायन होना चाहिए. गोरखपुर में आयोजित एकता पदयात्रा के दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह कदम देश वासियों में भारत माता के प्रति गौरव का भाव जगाने की दिशा में मील का पत्थर होगा. इससे लोगों में मातृभूमि के प्रति श्रद्धा का भाव पैदा होगा.

सीएम योगी ने एकता यात्रा में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि देश का राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम है और इसके प्रति सम्मान का भाव होना चाहिए. लोगों में इसी भाव को जगाने के लिए प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान में इसका गायन अनिवार्य करने का फैसला लिया है. उन्होंने प्रदेश वासियों को जाति, क्षेत्र, भाषा के नाम पर बांटने वाले तत्वों की पहचान कर उनसे सर्तक रहने की अपील की. कहा कि यह हम सभी का दायित्व है कि ऐसी विभाजनकारी ताकतों को पहचानें और उनके फन उठाने से पहले ही दफना दें.

सरदार पटेल की उपलब्धियां बताईं

गोरखपुर में आयोजित एकता यात्रा में पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की उपलब्धियां गिनाई. कहा कि सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में बांधने की कोशिश की. इसलिए उनके जन्मदिन के अवसर पर पूरे देश में 30 अक्टूबर को ‘रन फ़ॉर यूनिटी’का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि देश को एक और विभाजन किसी हाल में मंजूर नहीं है. इसलिए जरूरी है कि हरेक देशवासी ऐसी सोच रखने वाले की पहचान करे और इस तरह के इरादों को फन उठाने से पहले ही जमीन में दफन कर दे.

प्रदेश में जगह जगह हुआ आयोजन

सरदार पटेल की जयंती उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में व्यापक तौर पर मनाई गई. इसी क्रम में जगह जगह ‘एकता यात्रा’ और ‘वंदे मातरम सामूहिक गायन’ का भी आयोजन किया गया था. इसी क्रम में गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में खुद सीएम योगी भी शामिल हुए. इस दौरान जहां बीजेपी की ओर से यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन और कार्यों पर केंद्रित कई अलग अलग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. वहीं, सरकारी स्तर पर भी विभिन्न कार्यक्रमों को अंजाम दिया गया.