5 साल बाद निकली है ये सरकारी नौकरी, 1516 पदों पर होगी भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

उत्तर प्रदेश में अलग-अलग शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के बीच पिछले काफी समय से नाराजगी देखने को मिली. इसके पीछे की वजह सालों साल भर्ती परीक्षा और उनके आवेदनों में की जाने वाली देरी है. ऐसे में 5 साल बाद आज से राजकीय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता पद के लिए आवेदन शुरू हो रहे हैं. ये भर्ती 1516 पदों पर होनी है.

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में शिक्षक भर्ती को लेकर अभ्यर्थियों के बीच गुस्सा है. ऐसे में तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक राहत की खबर है. लोक सेवा आयोग उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रदेश के राजकीय इंटर कॉलेजो में भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इसके लिए आयोग की तरफ से विज्ञापन भी जारी किया गया है. ये विज्ञापन संक्षिप्त रूप में ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड किया गया है.

कितने पदों पर होनी है ये शिक्षक भर्ती?

यूपी के राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1516 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज यानी 12 अगस्त से शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग प्रवक्ता भर्ती के लिए एक छोटा विज्ञापन भी जारी किया गया है. विशेषतौर पर इस पद की जिम्मेदारी के लिए पिछले पांच सालों से भर्ती का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों को फिलहाल के लिए थोड़ी राहत मिली है.

इससे पहले दिसंबर-2020 में इस भर्ती का विज्ञापन आया था. लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो सकी. प्रतियोगी मोर्चा मंच के मुताबिक, इस भर्ती को लेकर लंबे समय से छात्र इंतजार कर रहे थे अब जाकर उनका इंतजार खत्म हुआ है. राजकीय इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के 1471 पदों में पुरुष वर्ग के 777 व महिला वर्ग के 694 पद, माध्यमिक विद्यालय में 43 और जेल प्रशिक्षण विद्यालय में दो पदों पर भर्ती होगी.

अप्लाई करने के लिए क्या है योग्यता?

चयन के लिए अभ्यर्थियों को एक जुलाई 2025 को 21 साल की उम्र जरूर पूरी होनी चाहिए. वहीं इसके लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 40 साल से ज्यादानहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी. अभ्यर्थी का जन्म एक जुलाई 2004 के बाद व दो जुलाई 1985 के पहले नहीं होना चाहिए. दिव्यांगों के लिए ज्यादा आयु सीमा में नियमानुसार छूट होगी.

आज जारी होगा भर्ती का विस्तृत विज्ञापन

लंबे समय से प्रतीक्षित इस परीक्षा का विस्तृत विज्ञापन मंगलवार को यूपीपीएससी की वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर जारी किया जाएगा. इसमें ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, शुल्क जमा करने की प्रक्रिया, परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम, जाति प्रमाणपत्रों का प्रारूप, आरक्षण नीति में छूट संबंधी महत्वपूर्ण निर्देश आदि उपलब्ध रहेंगे. ऑनलाइन परीक्षा शुल्क बैंक में जमा करने की अंतिम तिथि 12 सितंबर होगी. इसी दिन ऑनलाइन आवेदन भी समाप्त हो जाएगा.