मेरठ के नमो भारत स्टेशन में कैसे फंसी लिफ्ट? जांच शुरू, सवा घंटे तक बंधक बन गए थे 8 लोग

मेरठ साउथ के नमो भारत रैपिड रेल स्टेशन पर रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां लिफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण आठ लोग, जिसमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे, सवा घंटे तक फंसे रह गए. लोगों ने स्टेशन के कंट्रोल रूम में संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन वहां से कोई मदद नहीं मिली. आखिर में पुलिस को बुलाने के बाद लोगों को बाहर निकाला गया.

नमो भारत स्टेशन की लिफ्ट

नमो भारत स्टेशन मेरठ साउथ की लिफ्ट फंसने और काफी देर तक स्टेशन से मदद नहीं मिलने का मामला गहरा गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरआरटीएस के अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं. रविवार को लिफ्ट में तकनीकी खराबी आने की वजह से यह लिफ्ट करीब सवा घंटे तक फंसी रही. अंदर फंसे लोग स्टेशन के कंट्रोल रूम में फोन करते रहे, लेकिन उन्हें बाहर से कोई मदद नहीं मिली. उस समय लिफ्ट में महिलाओं और बच्चों समेत 8 लोग सवार थे.

मामला मेरठ के परतापुर नमो भारत रैपिड रेल स्टेशन का है. जानकारी के मुताबिक लिफ्ट में एक साल के बच्चे को लेकर एक महिला सवार थी. इसके अलावा तीन अन्य बच्चे भी तीन अन्य वयस्क लोगों के साथ लिफ्ट में थे. जैसे ही लिफ्ट चली, कुछ सेकंड में अटक गई. इसके बाद लिफ्ट के अंदर फंसे लोग चीखते चिल्लाते रहे, स्टेशन के कंट्रोल रूम में फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. करीब सवा घंटे बाद लोगों ने पुलिस को कॉल किया.

सवा घंटे बाद पुलिस ने बाहर निकाला

इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लिफ्ट के अंदर से सभी लोगों को बाहर निकाला. आरआरटीएस के पीआरओ के मुताबिक मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं. इस दौरान जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ नियमानुसार एक्शन लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रविवार को रैपिड रेल के मेरठ साउथ स्टेशन की लिफ्ट अचानक बंद हो गई थी. इसकी वजह से लिफ्ट में सवार सभी आठ लोग इसमें काफी देर तक फंसे रह गए थे.

स्टेशन के कंट्रोल रूम से भी नहीं मिली मदद

अंदर से ये लोग मदद के लिए चिल्लाते रहे, और लिफ्ट में लगे हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला था. देर तक लिफ्ट में फंसने की वजह से एक व्यक्ति का दम घुटने लगा था. बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो खुद पीड़ितों ने बनाया है और सोशल मीडिया में डालकर मदद की अपील कर रहे हैं. पीड़ितों ने बताया कि उस समय लिफ्ट में लगे पंखे भी नहीं चल रहे थे. इससे लोगों की जान पर बन आई थी.