बुजुर्ग के साथ था पत्नी से अवैध संबंध, युवक ने फावड़े से वारकर ले ली जान; दिल दहला देगा ये हत्याकांड
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 68 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का खुलासा हो गया है. आरोपी ने फावड़े से वार कर बुजुर्ग की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि बुजुर्ग की उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे. इसी शक में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया.

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में 5 मई को हुए 68 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर केस में एक युवक को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि यह वारदात अवैध संबंधों के शक की वजह से अंजाम दिया गया है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी के साथ बुजुर्ग के अवैध संबंध थे. इस बात को लेकर पहले भी उनके बीच कई बार झगड़े हो चुके थे. बावजूद इसके आरोपी युवक उसकी पत्नी का पीछा करना नहीं छोड़ रहा था.
इसी बात के गुस्से में आरोपी मौके की तलाश में लग गया. वहीं मौका मिलने पर 5 मई की रात ट्यूबबेल में सोते समय बुजुर्ग के ऊपर फावड़े के बट से हमला किया. इस घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई. मामला हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र में चिल्ली गांव का है. पुलिस के मुताबिक मृत बुजुर्ग की पहचान विजय बहादुर राजपूत के रूप में हुई थी. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए अब वारदात का खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान चिल्ली गांव के ही रहने वाले वीरेंद्र राजपूत के रूप में हुई है.
शराब पीने का लती है आरोपी
पुलिस के मुताबिक आरोपी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई. इस दौरान आरोपी ने पहले तो पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह शराब पीने का लती है. मृत बुजुर्ग अक्सर उसे इस बात को लिए टोकता रहता था. कहा कि कई बार वह उसके घर आता तो उसकी पत्नी उसे खाना भी खिलाती थी. ऐसे में उसे लगता था कि बुजुर्ग के अवैध संबंध उसकी पत्नी के साथ थे.
आरोपी की निशानदेही पर बरामद हुआ सबूत
इस बात को लेकर आए दिन उसके पत्नी के साथ झगड़े भी होते थे. इसी क्रम में विवाद बढ़ने पर उसने 5 मई की रात शराब के नशे में धुत होकर बुजुर्ग के ट्यूबवेल पर पहुंचा, जहां उसने बुजुर्ग के ऊपर फावड़े से वारकर हत्या कर दी. इसके बाद घर पहुंचा और अपनी पत्नी को बताया कि किसी ने बुजुर्ग मौना बाबा की हत्या कर दी है. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर फावड़ा, खून से सने कपड़े एंव अन्य सामान बरामद किया है.
रिपोर्ट: विनीत तिवारी, हमीरपुर



