UP के Hapur में 22 लाख का ‘चाइनीज सिरप’ शहद बरामद, जानिए कैसा होता है?

हापुड़ में खाद्य सुरक्षा विभाग ने मिलावटी शहद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. गढ़ रोड नवीन मंडी के पास गोदाम पर छापा मारकर 500 प्लास्टिक डिब्बों में पैक करीब 4 टन नकली शहद जब्त किया गया. इसका बाजार मूल्य 22 लाख रुपये है. शहद चीनी सिरप और चाइनीज सामग्री से मिलावटी था और आंध्र प्रदेश भेजा जाना था. टीम ने सैंपल लेकर गोदाम सील कर दिया है. विभाग ने कहा कि उपभोक्ता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है.