Hapur में चलती ट्रक से हुई ‘चांदी की बारिश’, लूटने के लिए गाड़ी-बाइक से उतरे लोग

हापुड़-बुलंदशहर हाईवे पर ततारपुर चौपला के पास अचानक ‘चांदी की बारिश’ होने लगी. गुजरते ट्रक से चांदी से भरा बोरा या पैकेट खुल गया, जिसकी वजह से सड़क पर चांदी के टुकड़े बिखर गए. ट्रक चालक को पता नहीं चला और वह आगे निकल गया. चमकती चांदी देखते ही राहगीरों की भीड़ लग गई. लोग वाहन रोककर चांदी बटोरने लगे. कुछ देर हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई. सूचना पर पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक काफी चांदी उठाई जा चुकी थी.