स्कॉर्पियो से स्टंट, कंधे पर राइफल… कोतवाली के सामने रील बनाकर फंसी पूर्व काउंसलर; अब मांगी माफी

उत्तर प्रदेश के हरदोई में एक पूर्व महिला काउंसलर को पुलिस स्टेशन के सामने रील बनाना महंगा पड़ गया. पूर्व काउंसलर पुलिस स्टेशन के सामने डांस करती दिख रही हैं. रील में वह स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर और कंधे पर राइफल रखकर स्टंट भी करती हैं. वायरल रील पर पुलिस हरकत में आई, जिसके बाद अब महिला ने माफी मांगी है.

हरदोई के पूर्व सभासद पर पुलिस का एक्शन

उत्तर प्रदेश के हरदोई में कोतवाली के सामने पूर्व महिला काउंसलर का रील बनाने का वीडियो वायरल हुआ है. महिला के द्वारा इस रील में स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर स्टंट बाजी की गई है. इसके बाद जंगल में कंधे पर राइफल रखकर भी वीडियो बनाया गया है. रील सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई, वहीं, पूर्व काउंसलर ने अब माफी मांगी है.

पूर्व महिला काउंसलर का नाम किरन है, वह शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खेड़ाबीबीजई की रहने वाली है. किरन ने कोतवाली गेट पर भोजपुरी गाने पर रील बनाकर वायरल की है. वह भोजपुरी गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है. 40 सेकंड के इस रील में वह स्कॉर्पियो के बोनट पर स्टंटबाजी और कंधे पर राइफल लिए भी नजर आ रही है.

पुलिस ने लगाम कसी, तो महिला ने मांग ली माफी

इस रील वीडियो में ठीक 30 सेकंड के बाद किरन जंगल में राइफल हाथ में लेकर कंधे पर रखते हुए चलते नजर आ रही है. सोशल मीडिया पर तेजी से इस रील के वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और महिला पर कार्यवाही शुरू कर दी. मामले की नजाकत को समझते हुए किरन ने एक दूसरी रील के माध्यम से माफी मांग ली है.

कोतवाली के सामने और राइफल के साथ वायरल रील अब सोशल मीडिया पर वायरल है. लेकिन सोशल मीडिया पर लोग महिला के इस कृत्य को पुलिस के इकबाल को चुनौती बता रहे हैं और इसे गलत कह रहे हैं. वही, यह घटना सोशल मीडिया पर रील के नशे को भी दर्शाती है, जिस पर अब पुलिस ने लगाम कसी है.

शाहाबाद कोतवाल ने मामले पर क्या कुछ कहा?

हरदोई की शाहाबाद कोतवाल जितेंद्र प्रताप सिंह ने इसपर जानकारी देते हुए बताया कि पूरे मामले को संज्ञान में लिया गया है. कोतवाली के गेट पर इस तरीके से किए गए कृत्य को समाज के द्वारा गलत कहा जा रहा है. मामले में महिला ने माफी मांग ली है. पुलिस ने महिला को दोबारा ऐसा न करने की सख्त नसीहत दी है. आगे ऐसे करने पर कड़ी कार्रवाई होगी.