तालाब में फंसी कार, निकालने में गर्म हुआ इंजन और लग गई आग; हादसे की वजह कैसे बना गूगल मैप?
उत्तर प्रदेश के हरदोई में गूगल मैप्स की गलती से एक कार तालाब में फंस गई. उसके निकालने के लिए ड्राइवर ने इंजन को रेस दिया तो इंजन गर्म होकर उसमें आग लग गई. गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए. इस घटना ने नेविगेशन ऐप्स की सटीकता पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
गूगल मैप के सहारे चलते हुए रास्ता भटकने की खबरें तो आपने खूब सुनी होंगी, लेकिन उत्तर प्रदेश के हरदोई में इसी गूगल मैप की वजह से एक कार में आग लग गई. दरअसल कार चालक गूगल मैप लगाकर चलते हुआ एक तालाब में फंस गया. तालाब के कीचड़ से गाड़ी को बाहर निकालने के चक्कर में उसने इंजन पर खूब प्रेशर दिया. इससे गाड़ी गर्म हो गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई. गनीमत रही कि इंजन से धुआं उठते ही कार में सवार सभी लोग गाड़ी से बाहर आ गए. इससे उनकी जान बच गई.
घटना हरदोई के शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में न्यू सिविल लाइन इलाके बुधवार की सुबह का है. जानकारी के मुताबिक एक कार सवार अपने परिवार के साथ मारुति एक्सएल 6 कार में दिल्ली जाने के लिए निकला था. कार चालक ने यात्रा शुरू करने से पहले गूगल मैप लगाया था और उसकी के सहारे आगे बढ़ रहा था. हरदाई आने पर उसकी गाड़ी संकरी गलियों से होते हुए एक तालाब में फंस गई. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक चालक ने कार को तालाब के कीचड़ से निकालने के लिए खूब प्रयास किया.
बच गई लोगों की जान
बैक गियर लगाकर उसने बार बार एक्सिलेटर दबाया. इससे गाड़ी का इंजन काफी गर्म हो गया और धुंआ उठने लगा. यह देखकर चालक ने अपने परिवार के सभी लोगों को जल्दी से गाड़ी से बाहर निकाला. इतने में गाड़ी में से तेज लपटें उठीं और देखते ही देखते पूरी गाड़ी आग की गिरफ्त में आ गई. स्थानीय लोगों के मुताबिक इस हादसे में कोई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन पूरी गाड़ी देखते ही देखते लोहे के ढांचे में तब्दील हो गई.
नेविगेशन ऐप्स पर फूटा गुस्सा
इस घटना से मौके पर मौजूद लोगों ने आनन फानन में फायर ब्रिगेड को सूचना दी और जैसे तैसे आग को काबू किया. घटना के बाद लोगों में नेविगेशन ऐप्स को लेकर काफी नाराजगी देखी गई. क्षेत्रवासियों का कहना है कि गूगल मैप की वजह से अक्सर लोग न्यू सिविल लाइन की तंग गलियों से आकर फंस जाते हैं. इसकी वजह से आए दिन वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
