कीर्ति कृष्णा अस्पताल सीज, आग हादसे ने खोली इस प्राइवेट अस्पताल की पोल

हरदोई के एक बिना मान्यता वाले बच्चों के अस्पताल में आग लगने की घटना ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर किया है. यहां किसी तरह से तीसरी मंजिल के जरिए मरीजों को सीढ़ी से उतारा गया. फिलहाल, 19 मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन ने अब हॉस्पिटल को सील कर दिया है.

हरदोई के हॉस्पिटल को किया गया सील

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बिना मान्यता प्राप्त बच्चों के अस्पताल में आग लगने की घटना के बाद प्रशासन अब हरकत में आया है. यहां मरीज बड़ी मुश्किल से तीसरी मंजिल से सीढ़ी के जरिए नीचे आए थे. स्वास्थ्य विभाग और सिटी मजिस्ट्रेट की संयुक्त टीम ने जिला अधिकारी के आदेश के बाद अस्पताल को सीज कर दिया है.

इस घटना के बाद जान जोखिम में डालकर सीढ़ी से उतरे 19 मरीजों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कर दिया गया है. मासूम बच्चों के मानक विहीन हॉस्पिटल में आग लगने की इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही को उजागर कर दिया है. स्वास्थ्य महकमें की नाक के नीचे फल फूल रहे मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले मानक विहीन प्राइवेट हॉस्पिटल की पोल इस घटना ने खोल दी है.

आग लगने के बाद मानक विहीन कीर्ति कृष्णा हॉस्पिटल को सीज कर दिया गया है. हरदोई में बच्चों के कीर्ति कृष्णा हॉस्पिटल में अचानक आग लगने की घटना के बाद अस्पताल में भर्ती मरीजों ने सीढ़ी के जरिए किसी तरीके से तीन मंजिल से उतरकर अपनी जान बचाई थी.

मुसीबत में आई मरीजों की जान

इस पूरी घटना में मासूम बच्चों तथा उनके घरवालों की जान अचानक संकट में आ गई थी. लकड़ी की सीढ़ी से उतरते मरीज और उनके घरवालों की विचलित कर देने वाली तस्वीरें सामने आई थीं. जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. प्राइवेट हॉस्पिटल के फायर इक्विपमेंट चेक करने पर पता चला कि ये पूरी तरीके से निष्क्रिय है. ये पूरी तरह से तय मानकों के उल्टा हैं. जिला अधिकारी अनुनय झा के निर्देश के बाद सिटी मजिस्ट्रेट तथा स्वास्थ्य महकमें की टीम ने मानक विहीन चल रहे बच्चों के हॉस्पिटल पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उसे सीज कर दिया है. और अस्पताल के मालिक डॉक्टर सीपी गुप्ता को नोटिस भेज दिया है.

धड़ल्ले से चल रहे ऐसे प्राइवेट हॉस्पिटल

हरदोई जिले में स्वास्थ्य महकमें की मिली भगत के चलते बड़ी संख्या में प्राइवेट हॉस्पिटल संचालित हो रहे हैं. इन मानक विहीन हॉस्पिटल से आए दिन तमाम लापरवाहियों की घटनाएं सामने आती रहती हैं. थोड़ी सी कार्यवाही के बाद यह फिर से फलने-फूलने लगते हैं.

हरदोई के नगर मजिस्ट्रेट ने क्या कहा?

हरदोई के नगर मजिस्ट्रेट एसके त्रिवेदी ने बताया कि हॉस्पिटल में आग लगने की घटना के बाद की गई जांच के दौरान फायर उपकरणों में खामियां पाई गई हैं. घटना के बाद अस्पताल को सील करते हुए कुल 19 मरीजों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया गया है. यहां पर उनका इलाज चल रहा है.