कांवड़ मार्ग पर थी नो एंट्री, पुलिसवाले ने रिश्वत लेकर ट्रक को दी हरी झंडी; गिरी गाज

सहारनपुर में कांवड़ यात्रा मार्ग पर पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. कांवड़ यात्रा को लेकर अभी कई रूट का डायवर्सन है, नो-एंट्री लगी है. इस बीच कुछ पुलिसकर्मी रिश्वत लेकर ट्रक को जाने की अनुमति देते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद अब बड़ी कार्रवाई हुई है.

ट्रॅक चालक से रिश्वत लेते पुलिसकर्मी (स्क्रीनशॉट्स)

सहारनपुर में कांवड़ यात्रा के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में कांवड़ मार्ग पर नो-एंट्री ज़ोन में ट्रक को जाने की अनुमति देने के बदले रिश्वत ली जा रही है. प्रशासन कांवड़ मार्ग पर बेहतर व्यवस्था बनाए रखने में जुटा है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मियों ने अपनी इस हरकत से पुलिस की साख पर सवाल खड़े कर रहे हैं.

यह मामला सहारनपुर के रामपुर मनिहारान कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत चुनहेटी पुलिस चौकी का है. जहां दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही थी. यहां कांवड़ यात्रा के चलते नो एंट्री लगाई गई थी लेकिन, रिश्वत लेकर एक ट्रक को पार करा दिया गया. इस घटना के बाद अब उन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.

एक अन्य ट्रक चालक ने बना ली वीडियो

वायरल वीडियो दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर स्थित फ्लाईओवर के नीचे का बताया जा रहा है, जहां कांवड़ यात्रा के चलते नो एंट्री लगाई गई थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि बिना नंबर प्लेट वाले एक ट्रक को नो एंट्री में घुसाने के लिए दो युवक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों से बातचीत करते हैं, इसके बाद युवकों द्वारा पुलिसकर्मियों को पैसे दिए जाते हैं, जिसे एक पुलिसकर्मी हाथ में लेकर जेब में डालता है.

पैसे लेने के बाद पुलिसकर्मी ट्रक को बेरोकटोक आगे जाने की अनुमति दे देते हैं. घटना के समय वहां खड़े एक अन्य ट्रक चालक ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. यह व्यक्ति पास ही बने पुल पर मौजूद था, जहां से पूरी घटना साफ दिखाई दे रही थी. वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करते ही यह तेजी से वायरल हो गया. जो पुलिस की साख पर सवाल है.

पुलिसकर्मियों की ऐसी हरकत शर्मनाक

लोगों का कहना है कि कांवड़ यात्रा जैसे संवेदनशील अवसर पर पुलिसकर्मियों की ऐसी लापरवाही और रिश्वतखोरी बेहद शर्मनाक है. सोशल मीडिया यूजर्स और स्थानीय नागरिकों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. एसएसपी सहारनपुर आशीष तिवारी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए तत्काल प्रभाव से वहां मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया.

इस पूरे मामले पर एसपी ट्रैफिक सिद्धार्थ वर्मा ने मीडिया को जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि ये मोबाईल से बनाया गया वीडियो है. वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है. वहीं, प्रथम दृष्टया आधार पर वीडियो में मौजूद सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. कांवड़ यात्रा को लेकर अभी रूट का डायवर्सन है. ऐसे में इस तरह की घटना से माहौल खराब हो सकता है.