अनोखा बदला! जहरीले कोबरा ने डसा, तो युवक ने पलटवार में चबा डाला सांप का फन

हरदोई में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां, एक युवक को कोबरा ने डसा तो उसने पलटकर सांप का फन चबा डाला.  युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. इलाज के बाद युवक खतरे से बाहर है, जबकि जहरीले सांप की मौत हो गई. प्रतिशोध की अनोखी कहानी चर्चा का विषय बनी हुई है.

हरदोई में युवक ने चबाया सांप Image Credit:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से एक अजीबोगरीब और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिसने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है.  लोग अक्सर सांपों से डरते हैं, वो भी जब जहरीला कोबरा हो तो कोई पास जाने की भी हिम्मत नहीं करता. ऐसे में जिले के एक युवक ने जहरीले कोबरा का फन अपने दांतों से चबा डाला.

यह अनोखी घटना थाना टड़ियावां क्षेत्र के ग्राम पंचायत भड़ायल के मजरा पुष्पताली की है. यहां एक युवक को कोबरा सांप ने डस लिया तो उसने गुस्से में आकर उसी सांप को पकड़ लिया. इसके बाद उसने बदला लेने के लिए सांप का फन अपने दांतों से चबा गया. इस घटना में युवक की जान तो बच गई, लेकिन कोबरा की हमले में मौके पर भी मौत हो गई.

गुस्से में अपने मुंह से सांप का फन चबा डाला

टड़ियावां थाना क्षेत्र में यह हैरतअंगेज कारनामा करने वाले युवक का नाम पुनीत (28 वर्ष) पुत्र सुरेश है. जानकारी के मुताबिक, वह 4 नवंबर को अपने खेत पर गया था. अचानक एक किंग कोबरा सांप आकर उसके पैर से लिपट गया और उसे डस लिया. लेकिन घटना से घबराने के बजाय पुनीत ने बिना डरे उस जहरीले सांप को हाथ से पकड़ लिया.

पुनीत ने इसके बाद सांप से प्रतिशोध लेने का ठाना. उसने गुस्से में अपने मुंह से ही उसका फन चबा डाला. घटना के बाद पुनीत के पैर में दर्द हुआ और हल्का चक्कर आने लगा. परिजनों को जानकारी होने पर उसे तुरंत हरदोई मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया. उसे रात भर निगरानी पर रखा गया.

गांव के लोगों के साथ चिकित्सक भी हुए हैरान

डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उसकी जान बच गई, अब युवक की हालत सामान्य बताई जा रही है. डॉक्टरों ने युवक पर 5 नवंबर को अस्पताल से छुट्टी दे दी है. इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर डॉ. शेर सिंह ने बताया कि “रात में पुनीत नाम का युवक भर्ती हुआ था ,जिसने बताया कि उसे जहरीले सांप ने काट लिया है. सांप कोबरा प्रतीत हो रहा था.’

डॉ. शेर सिंह ने बताया कि युवक के लक्षण सामान्य थे, इसलिए इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई. उन्होंने यह भी कहा कि यह बहुत जोखिम भरा कदम था. अगर सांप का जहर युवक के मुंह में चला जाता या सांप उसे वहां भी काट लेता तो उसकी जान बचाना मुश्किल हो जाता. फिलहाल इस घटना से न सिर्फ गांव के लोग बल्कि चिकित्सक भी हैरान हैं.