हरदोई में पति ने पुलिस थाने में पत्नी को मार दी गोली, प्रेमी संग फरार होने से था नाराज
रदोई में एक पति ने अपनी पत्नी को पुलिस थाने में गोली मार दी. दरअसल, उसकी पत्नी कुछ दिनों पहले अपने प्रेमी के संग फरार हो गई थी.इसी बात को लेकर पति अपने पत्नी से बेहद नाराज था. ऐसे में गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी की जान ले ली.
हरदोई में प्रेमी संग फरार पत्नी को पति ने थाने के अंदर ही गोली मार दी. घटना के बाद पत्नी की बेवफाई से तंग पति को असलहे के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, गोली लगने से घायल महिला को अस्पताल रेफर कर दिया गया था. यहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है.
घटना की सूचना के बाद जिले के आला पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. थाने के अंदर घटी इस तरह की घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. आखिर पुलिस हिरासत में इतनी बड़ी घटना को कैसे अंजाम दे दिया गया.

17 साल पहले हुई थी शादी
जानकारी के मुताबिक अनुप और उसकी पत्नी सोनी की शादी 17 साल पहले हुई थी. अभी 7 जनवरी को सोनी अपने पति अनूप को छोड़कर अपने प्रेमी सुरजीत पुत्र अरविंद निवासी बख्तावरगंज जिला शाहजहांपुर के साथ चली गई थी. पुलिस ने कल उसे बरामद कर लिया था. वह पुलिस अधीक्षक में पाली थाने में हिरासत में थी. आज सुबह वह खाना लेने के लिए थाने की कैंटीन में जा रही थी. इसी दौरान पहले से ही घात लगाए पत्नी की बेवफाई से तंग पति अनूप ने अवैध असलहे से उसे गोली मार दी है.

लापरवाह पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश
अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी पति कैसे थाने के अंदर हथियार लेकर पहुंच गया. हरदोई के पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि पूरे मामले में आरोपी पति अनूप को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. पुलिसकर्मियों की लापरवाही को देखते हुए उनके खिलाफ भी कानून के हिसाब के कार्रवाई करने के निर्देश दे दिए गए हैं.
