उमस और गर्मी से बेहाल ये जिले! लखनऊ-प्रयागराज सहित यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज उमस और गर्मी की मार दिखाई पड़ेगी. चिपचिपी गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज वाराणसी, लखनऊ, नोएडा, प्रयागराज का मौसम कैसा रहेगा?
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज से गर्मी और उमस बढ़ सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में बारिश की संभावना नहीं होने से यहां के तापमान में बढ़त देखने को मिल सकती है. उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर की बात करें तो आज यहां तेज धूप निकलने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां का अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.
आज यहां आसमान में हल्के बादल भी छाए रह सकते हैं. गौतम बुद्ध नगर जिले में इस पूरे हफ्ते लगातार तापमान में बढ़त की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 सितंबर तक यहां बारिश होने की संभावना नहीं है और तब तक यहां का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है.
लखनऊ का मौसम?
राजधानी लखनऊ में आज आसमान बादल छाए रह सके हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, आज यहां का अधिकतम तापमान 33 और न्यूनतम तापमान 26 बना रह सकता है. 21-24 सितंबर तक यहां हर दिन तेज धूप निकलने की संभावना जताई गई है. यहां अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां इन 4 दिनों में उमस और गर्मी बढ़ सकती है.
प्रयागराज का मौसम?
प्रयागराज में भी लगातार उमस और गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक, यहां 19 और 20 सितंबर को हल्की बारिश की संभावना जताई गई है. जिससे गर्मी से राहत मिलने की बजाय उमस और गर्मी में इजाफा हो सकता है. तापमान में गिरावट का कोई भी पूर्वानुमान नहीं लगाया गया है. 24 सितंबर तक अधिकतम तापमान 34-35 डिग्री सेल्सियस बना रह सकता है.
वाराणसी का मौसम
वाराणसी में 19 और 20 सितंबर को हल्की बूंदाबांदी यहां देखने को मिल सकती है. वहीं 21-22 सितंबर को तेज धूप निकलने की वजह से उमस की स्थिति रहेगी. आज यहां पर अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आने वाले 23-24 सितंबर को फिर से हल्की बूंदाबांदी होगी, जिसकी वजह से गर्मी से राहत तो नहीं बल्कि उमस जरूर बढ़ जाएगी.
नोएडा का मौसम?
नोएडा में आज बादल और धूप की आंख मिचोली देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक, नोएडा में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. नोएडा में 24 सितंबर तक बारिश की कोई संभावना नहीं है.