छात्रा से की थी छेड़खानी की जुर्रत! पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ मनचला
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक छात्रा के साथ काफी समय से छेड़खानी करता था. उसने छात्रा का वीडियो वायरल करने की धमकी दी. वो एक दिन बिना नंबर प्लेट की गाड़ी से जा रहा था और पुलिस को देखकर उनपर फायरिंग करने लगा.
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक युवक को छात्रा से छेड़खानी करना भारी पड़ गया. युवक ने छात्रा और उसके घरवालों को वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी थी. पुलिस ने इस मनचले की बुद्धि दुरुस्त करने के लिए तत्काल कार्रवाई की और मुठभेड़ के बाद घायल हालत में इसे गिरफ्तार किया. पुलिस और इस मनचले की मुठभेड़ सरसावा इलाके में हुई है
गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवम त्यागी के रूप में हुई है. वो सरसोहेड़ी गांव का रहने वाला है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
ये भी पढ़ें-लखनऊ एयरपोर्ट पर बरामद हुआ ₹5 करोड़ का गांजा, बैंकॉक की फ्लाइट से आए थे आरोपी
पुलिस पर करने लगा फायरिंग
18 सितंबर की रात सरसावा थानाध्यक्ष मय पुलिस बल नकुड़ रोड पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल पर सवार युवक ने पुलिस को देखकर रुकने के बजाय फायरिंग शुरू कर दी और भागने लगा. पीछा करने पर मोटरसाइकिल फिसल गई और आरोपी खेतों की ओर भागते हुए फिर से पुलिस पर गोली चलाने लगा.
जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी और उसे पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा .315 बोर, दो खोखा व एक जिंदा कारतूस बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की है.
वीडियो वायरल की दी थी धमकी
गिरफ्तार आरोपी पर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं. थाना सरसावा और कोतवाली देहात में उस पर शराब तस्करी और धमकी देने सहित कुल 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस बार वह छात्रा से छेड़खानी, धमकी और वीडियो वायरल करने के मामले में वांछित था. आरोपी शिवम क्षेत्र की है छात्रा से छेड़छाड़ किया करता था छात्रा विरोध करती तो वो उसके परिवार को जान से मारने की धमकी और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था. पीड़ित छात्रा के घरवालों ने पुलिस से शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने शिवम के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी.