बरेली में ट्रेनिंग के दौरान अचानक खेत में उतरा IAF का हेलिकॉप्टर, टैक्निकल ग्लिच या कुछ और वजह?

बरेली में भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर की उड़ान के दौरान अचानक इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. बरेली के पास एक खेत में ALH हेलीकॉप्टर को सुरक्षित उतारा गया. हेलीकॉप्टर में सवार सभी वायुसैनिक सुरक्षित हैं. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है. पुलिस और वायुसेना की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है.

बरेली में वायुसेना हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार शाम को भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर को अचानक खेत में उतरा आया. हेलीकॉप्टर की जमीन पर उतरते ही खेतों में काम कर रहे ग्रामीण हैरान रह गए. लोगों ने पहले तो सोचा कि कोई बड़ा हादसा हो गया है. लेकिन भारतीय वायुसेना ने बताया कि हेलीकॉप्टर में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी के कारण यह स्थिती बनी.

भारतीय वायुसेना ने कहा कि ALH हेलीकॉप्टर एक नियमित प्रशिक्षण मिशन पर थी. हेलीकॉप्टर ने उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आने के कारण एहतियाती लैंडिंग की. हेलीकॉप्टर को आपातकालीन कार्रवाई के साथ, सुरक्षित रूप से उतर गया. जमीन पर किसी प्रकार के नुकसान या चोट की सूचना नहीं है, बचाव दल को रवाना कर दिया गया है.

बहरौली और गोरा लोकनाथपुर के पास लैंडिंग

हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग मीरगंज थाना क्षेत्र के बहरौली गांव और गोरा लोकनाथपुर के पास हुई है. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि आसमान में उड़ते हेलीकॉप्टर की आवाज पहले सामान्य थी, लेकिन कुछ ही सेकंड बाद आवाज धीमी होने लगी. फिर अचानक हेलीकॉप्टर नीचे आता दिखाई दिया और खेत की ओर मुड़ गया.

हेलीकॉप्टर उतरते ही आसपास के लोगों में खलबली मच गई. खेतों में काम कर रहे किसान अपना काम छोड़कर हेलीकॉप्टर की ओर दौड़ पड़े. थोड़ी ही देर में गांव के लोगों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई. हर कोई यह देखने का प्रयास कर रहा था कि आखिर इस हेलीकॉप्टर को खेत में उतरने की जरूरत क्यों पड़ी.

किसी भी तरह की आग, धुआं या नुकसान नहीं

वायुसेना के जवानों ने तुरंत आसपास की जगह को घेरकर लोगों को दूर रहने की सलाह दी. ग्रामीणों ने भी समझदारी दिखाते हुए दूरी बनाए रखी. हेलीकॉप्टर के पास किसी भी तरह की आग, धुआं या नुकसान नहीं दिखाई दिया, जिससे लोगों की घबराहट कम हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मीरगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है.

बरेली एयरबेस से भी वायुसेना का विशेष बचाव दल निकल चुका था. टीम ने मौके पर पहुंचकर हेलीकॉप्टर की पूरी तकनीकी जांच शुरू कर दी. अधिकारी ने बताया कि ऐसी स्थितियों में पायलटों को पहले से प्रशिक्षण दिया जाता है. ताकि खतरा बढ़ने से पहले सुरक्षित स्थान पर लैंडिंग की जा सके. फिलहाल, मौके पर भारी भीड़ जमा है.