अब निकाल लें गर्म कपड़े! यूपी में गिरने लगा है पारा, यहां जानें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में उत्तर-पश्चिमी हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में कमी आई है. कई शहरों में तो पारा 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पारा गिरा है. इसके अलावा सुबह हल्की धुंध की भी स्थिति बन रही है.

यूपी में ठंडक की शुरुआत

उत्तर प्रदेश में ठंडक बढ़नी शुरू हो गई है. तापमान में लगातार गिरावट से सिहरन महसूस होने लगी है. एसी-कूलर और पंखों को पूरी तरह से बंद करने की नौबत आ गई है. रात के वक्त ठंडक का एहसास होने के चलते हल्के पतले कंबल की जरूरत पड़ने लगी है.

मौसम विभाग की मानें 20 अक्टूबर के बाद से ठंडक में और भी इजाफा होगा. इस दौरान सुबह के समय भारी धुंध भी देखने को मिल सकता है. विजिबिलिटी लो हो सकती है. फिलहाल, अगले 4 दिनों तक प्रदेश में ग्रीन जोन की स्थिति बनी हुई है. इस दौरान मौसम ऐसे ही सामान्य रहेगा. किसी भी तरह के आंधी-बारिश की चेतावनी नहीं है.

इस वजह से यूपी में बढ़ रही ठंडक

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अब हल्की उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं. इसके चलते प्रदेश के अलग-अलग जिलों में न्यूनतम तापमान में कमी आई है, जिसके चलते ही ठंड में इजाफा हो रहा है.

कानपुर रहा सबसे ठंडा जिला

मौसम विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर कानपुर सबसे ठंडा जिला रहा है. यहां 16 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. फिर मुजफ्फरनगर में 16.9, इटावा में 17 और मेरठ में 17.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.

अधिकतम तापमान में भी गिरावट

बता दें कि अधिकतम तापमान में भी 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट पाई गई. सबसे ज्यादा तापमान ओरई में 34.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं, कानपुर में 34.4, वाराणसी में 33.8 और प्रयागराज में 33.6 रिकॉर्ड किया गया.

20 अक्टूबर के बाद बिगड़ेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक 20 अक्टूबर के बाद मौसम बिगड़ सकता है. इस दौरान धुंध की स्थिति गंभीर हो सकती है. इसके अलावा दिवाली में पटाखे जलाने के चलते हवाओं में प्रदूषण का लेवल भी बढ़ सकता है, जिसके चलते लोगों के श्वसन संबंधी परेशानियां भी हो सकती हैं.