लखनऊ में भारत vs अफ्रीका…आज ये रास्ते रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले जान लें पूरा रूट प्लान
लखनऊ में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथा टी-20 मुकाबला खेला जाता है. इसके लिए स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. इसके अलावा यातायात व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव किया गया है.
आज यानी 17 दिसंबर को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच शाम 7 बजे लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में भारी भीड़ जुटने की संभावना है. इसके मद्देनजर शासन ने खास इंतजाम किया है. साथ ही कई रास्तों पर वाहन ले जाने की रोक भी लगाई है.
लखनऊ जिला प्रशासन की तरफ से यातायात में बड़े बदलाव किए गए हैं. स्टेडियम और उसके आसपास के इलाकों में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. ज्वाइंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (JCP) लॉ एंड ऑर्डर बबलू कुमार ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए 3 SP रैंक के अधिकारी, 6 एडिशनल SP, 16 डिप्टी SP तैनात किए गए हैं.
सुरक्षा व्यवस्था के सख्त इंतजाम
इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए अलग से 3 SP, 4 एडिशनल SP और 10 डिप्टी SP की ड्यूटी लगाई गई है. मैदान में भी सुरक्षा व्यवस्था और दर्शकों को मैनेज करने के लिए कुल 100 इंस्पेक्टर, 600 सब-इंस्पेक्टर, 1500 सिपाही और पीएसी की 7 कंपनियां भी लगाई गई हैं.
इन रास्तों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे वाहन चालक
अगर आप लखनऊ के रहने वाले हैं और किसी काम से शहर की तरफ निकलना है तो कुछ रास्तों पर जाने से बचना चाहिए. जानकारी के मुताबिक शहीद पथ और स्टेडियम के आसपास दोपहर 2 बजे से ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा. अयोध्या की तरफ से आने वाले वाहन कमता तिराहे से शहीद पथ की ओर नहीं जा सकेंगे.
अयोध्या से आने वाले वाहनों को अब कमता तिराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, करियप्पा, तेलीबाग, बाराबिरवा या इंदिरा नहर चौराहे से होकर किसान पथ का इस्तेमाल करना पड़ेगा. इसके अलावा कानपुर रोड तिराहे से सुल्तानपुर, रायबरेली और अयोध्या रोड पर भी वाहनों के जाने की रोक रहेगी. इन वाहनों को बाराबिरवा, बंगला बाजार, लालबत्ती, 1090 चौराहा और दरोगाखेड़ा होते हुए किसान पथ का रूट अपनाना पड़ेगा.
पब्लिक ट्रांसपोर्ट के इस्तेमाल की अपील
मैच के मद्देनरज शहर में जाम की स्थिति ना बने इसके लिए प्रशासन की तरफ से दर्शकों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई है. अगर वह अपने निजी वाहन से स्टेडियम पहुंचने वाले हैं तो निर्धारित पार्किंग में ही वाहन खड़े करें.
स्टेडियम में ये वस्तुएं ले जाना बिल्कुल मना
बता दें कि स्टेडियम में पानी की बोतल, खाने की चीजें, सिक्के, लाइटर या कोई नुकीली वस्तु ले जाना बिल्कुल मना है. ऐसे में अपने साथ ऐसी किसी भी वस्तु को ना रखें जिससे आपको असुविधा हो सकती है. फिलहाल इस सीरीज में टीम इंडिया 2-1 से आगे है. अगर आज भारत जीती तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, दक्षिण अफ्रीकी टीम सीरीज में बराबरी करने की कोशिश करेगी.
