बीवी ने बुर्का पहनने से इनकार किया तो मार दी गोली, दो बेटियों को भी उतारा मौत के घाट; फिर घर के अंदर ही…
शामली में फारुख नाम के एक शख्स ने पत्नी ताहिरा और दो बेटियां आफरीन (16) और सहरीन (14) को बुर्का पहन कर ही बाहर निकलने को कहता था. लेकिन उसकी पत्नी ताहिरा को यह बात मंजूर नहीं थी. ऐसे में फारुख ने अपनी पत्नी और दो बेटियों को मौत के घाट उतार दिया.
शामली में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक शख्स ने बुर्का न पहनने पर अपनी पत्नी और दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर दी. फिर तीनों के शव को घर के आंगन में खोदे गए सेप्टिक टैंक में दफना दिया. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
यह मामला कांधला थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी दौलत का है. यहां के रहने वाले गढ़ी दौलत गांव निवासी दाउद के 5 बेटे हैं. उनमें फारुख तीसरे नंबर का है. वह एक होटल पर रोटी बनाने का काम करता है. वह अपनी पत्नी और 3 बेटियों और 2 बेटों के साथ अपने पिता और भाइयों से अलग दूसरे मकान में रहता था.
बुर्का न पहनने को लेकर पत्नी से होता था झगड़ा
जानकारी के मुताबिक फारुख अपनी पत्नी ताहिरा और बेटियों- आफरीन (16) और सहरीन (14) को इस्लामिक रीति-रिवाज के मुताबिक पर्दे में रहने के लिए कहता था. लेकिन ताहिरा को यह बात मंजूर नहीं थी. दोनों के बीच इस बात को लेकर आए दिन झगड़ा होता था. इसे फारुख अपनी सामाजिक बेइज्जती मानता था.
कैराना से खरीदा अवैध तमंचा
इस बीच फारुख ने अपनी पत्नी को ठिकाने लगाने का सोच लिया. इसके लिए कैराना से अवैध तमंचा और कारतूस खरीदे. घर के आंगन में सेप्टिक टैंक खुदवाया.उस वक्त पत्नी ताहिरा मायके में थी. उसे घर बुला लिया. 8 दिसंबर की रात में चाय के बहाने उसे जगाया और गोली मारकर हत्या कर दी.
बेटियों को भी नहीं बख्शा
गोली की आवाज सुनकर फारुख की दो बेटियां आफरीन और सहरीन की नींद खुल गई. फिर फारुख ने पहले आफरीन को गोली मारी और फिर सहरीन का गला घोंट दिया. हत्या करने के बाद तीनों को सेप्टिक टैंक में दफना दिया. इसके बाद परिजनों को गुमराह करने के लिए उसने कहा कि वह बच्चों को शामली में किराये पर कमरा लेकर रह रहा है. जब काफी समय तक महिला और बच्चियों का कोई पता नहीं चला, तो परिजनों को शक हुआ और पुलिस को सूचना दी गई.
आरोपी ने कबूला जुर्म
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल किया है. आरोपी फारुख ने बताया कि उसने पत्नी ताहिरा और बड़ी बेटी आफरीन की गोली मारकर हत्या की, जबकि दूसरी बेटी सहरीन की गला घोंटकर जान ले ली. इसके बाद तीनों शवों को घर के आंगन में शौचालय के लिए पहले से बनाए गए गड्ढे में दबा दिया.
महिला और 2 बेटियां 10 दिन से थीं गायब
मंगलवार यानी 16 दिसंबर की देर शाम पुलिस ने फारुख की निशानदेही पर सेप्टिक टैंक की खुदाई कराई. टैंक से तीनों शव बरामद हुए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने बताया कि ग्राम प्रधान ने दो बच्चियों और एक महिला के 10 दिनों से लापता होने की सूचना मिली थी. जांच के दौरान महिला के पति फारुख से सख्ती से पूछताछ की गई. जिसमें उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली है.
