24 घंटे, 8 एनकाउंटर… सहारनपुर में योगी की पुलिस का ताबड़तोड़ एक्शन
सहारनपुर पुलिस बीते 24 घंटों में 8 एनकाउंटर कर चुकी हैं. इसमें 8 बदमाश गोली लगने से घायल हुए. वहीं, 11 को अरेस्ट किया जा चुका है. बता दें कि पिछले कुछ महीनों से यूपी पुलिस अपराधियों के खिलाफ ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है.
यूपी पुलिस अपराध के खिलाफ बेहद सख्त रूख अख्तियार कर चुकी है. प्रदेश के कई जिलों अपराध के खिलाफ एक्शन लेते ही यूपी पुलिस ताबड़तोड़ एनकाउंटर कर रही है. सहारनपुर में SSP आशीष तिवारी के निर्देशन में बीते 24 घंटों के भीतर जनपद में लगातार 8 पुलिस एनकाउंटर हुए. इसमें 8 अपराधी गोली लगने से घायल हुए हैं. वहीं, 11 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है. ये मुठभेड़ देहात कोतवाली, मिर्जापुर, मंडी, गागलहेड़ी, देवबंद और बड़गांव थाना क्षेत्रों में हुए.
मेरठ का कुख्यात निजामुद्दीन घायल
मंगलवार शाम गागलहेड़ी थाना पुलिस भगवानपुर रोड–चांदपुर मार्ग पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान बिना नंबर प्लेट की बाइक पर सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पीछा करने पर बाइक फिसल गई और बदमाशों ने पेड़ की आड़ लेकर फिर गोली चलाई. जवाबी फायरिंग में मेरठ के तारापुरी निवासी कुख्यात बदमाश निजामुद्दीन उर्फ निजाम के पैर में गोली लगी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. लेकिन उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. निजामुद्दीन पर कई जिलों में गैंगस्टर, लूट, चोरी और आर्म्स एक्ट के करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
25 हजार का इनामी दानिश और उसके साथी अरेस्ट
गागलहेड़ी के बाद देवबंद थाना क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया. बदमाशों ने थीथकी पुलिया के पास पुलिस पर फायरिंग की थी. जवाबी कार्रवाई में दानिश के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी जफरियान और इसरार को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से 3 तमंचे, जिंदा-खोखा कारतूस और होंडा कार बरामद हुई. दानिश पर गोकशी, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.
25 हजार का इनामी गोकश इसरार गिरफ्तार
इसके बाद बड़गांव थाना क्षेत्र में चंद्रपुर मजबता अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले 25 हजार के इनामी गोकश इसरार को मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार किया गया. उसका साथी इलियास मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में कॉम्बिंग जारी है. इसरार के कब्जे से तमंचा, कारतूस और स्प्लेंडर बाइक बरामद की गई. आरोपी पर गोकशी, गैंगस्टर और आर्म्स एक्ट के कई संगीन मुकदमे दर्ज हैं.
25 हजार का इनामी स्मैक तस्कर रब्बानी गिरफ्तार
25 हजार का इनामी स्मैक तस्कर रब्बानी भी नकुड पुलिस की गोली का शिकार हुआ नकुड पुलिस को 25 हजार के इनामी स्मैक तस्कर की सक्रियता की खबर लगी जिसके बाद रब्बानी की घेराबंदी की गई उसने भी पुलिस पर फायर किए जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में रब्बानी को पैर में गोली मारक दबोच लिया गया. इसके अलावा सोमवार की भोर में भी पुलिस ने तीन अन्य बदमाशों का शहर के विभिन्न हिस्सों में एनकाउंटर किया.
खालिद का पुलिस ने किया हॉफ एनकाउंटर
जिस निजामुद्दीन का गागलहेड़ी पुलिस ने इनकाउंटर किया उसके फरार साथी मेरठ निवासी खालिद को भी कुछ देर बाद गागलहेड़ी पुलिस ने घेर लिया पुलिस ने खालिद को सरेंडर के लिए बोला लेकिन उसने पुलिस पर फायर कर दिए जिसके बाद पुलिस ने भी गोली चलाई जिससे वो घायल होकर नीचे गिर पड़ा खालिद पर भी कई संगीन मुकदमे दर्ज है
पुलिस का सख्त संदेश
लगातार हो रहे एनकाउंटरों से साफ है कि सहारनपुर पुलिस अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं है. SSP आशीष तिवारी ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है, और पुलिस की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी.
