यूपी से गुजरने वाली 24 ट्रेनें रद्द, ठंड और कोहरे बना कारण, इन रूटों पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें
रेलवे ने ठंड और भारी शीतलहर के मद्देनजर 24 ट्रेनों को दो से ज्यादा महीनों के लिए रद्द कर दिया है. रेलवे के इस फैसले के चलते यूपी के यात्रियों को अच्छी-खासी परेशानी उठानी पड़ सकती है. साथ ही पहले की बनी-बनाई यात्रा की योजनाएं बिगड़ सकती हैं.
यूपी में इन दिनों ठंड और कोहरे का डबल अटैक है. तापमान गिरकर 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. विजिबिलिटी भी खासी प्रभावित हुई है. कई जिलों में दृश्यता शून्य रिकॉर्ड किया गया है. इसका असर यातायात पर भी पड़ रहा है. खासकर रेल यातायात की मुश्किलें बढ़ गई हैं. कई ट्रेनों के घंटों लेट रहने की शिकायतें मिल रही हैं. इस बीच रेलवे ने एक ऐसा फैसला लिया है, जिससे यूपी के लोगों पर भी असर पड़ सकता हैयूपी से होकर बिहार जाने वाली ट्रेनों को रद्द करने का फैसला कर लिया है.
ठंड और भारी शीतलह के मद्देनजर जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उससे उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ेगी. उनकी योजनाएं बिगड़ सकती हैं. सीमित ट्रेनें चलने के चलते उन्हें टिकट मिलने में परेशानी आ सकती है. इसके अलावा उन्हें ट्रेनों में भीड़ का भी सामना करना पड़ सकता है.
रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द
- गाड़ी संख्या 14112 प्रयागराज जं.-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 14111 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या 22198 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या22197 कोलकाता-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस 01 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12327 हावड़ा-देहरादून उपासना एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12328 देहरादून-हावड़ा उपासना एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या14003 मालदा टाउन-नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या14004 नई दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या14523 बरौनी-अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या14617 पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस 02 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या14618 अमृतसर-पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 01 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस 23 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15619 गया- कामाख्या एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15621 कामाख्या-आनंद विहार एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15622 आनंद विहार- कामाख्या एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12873 हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12874 आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या22857 संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस 02 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या22858 आनंद विहार-संतरागाछी एक्सप्रेस 03 मार्च 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या18103 टाटा-अमृतसर एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या18104 अमृतसर-टाटा एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक रद्द रहेगी.
रेलवे ने इन ट्रेनों के फेरों में की कटौती
- गाड़ी संख्या11123 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक हर सोमवार और गुरुवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या11124 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12988 अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12987 सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस 01 मार्च 2026 तक हर बुधवार, शुक्रवार और रविवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या13019 हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस 22 फरवरी 2026 तक हर रविवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या13020 काठगोदाम-हावड़ा बाघ एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12317 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 22 फरवरी 2026 तक हर रविवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12318 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12357 कोलकाता-अमृतसर एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक हर शनिवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12358 अमृतसर-कोलकाता एक्सप्रेस 02 मार्च 2026 तक हर सोमवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या22405 भागलपुर-आनंद विहार गरीबरथ एक्सप्रेस 26 फरवरी 2026 तक हर गुरुवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या22406 आनंद विहार-भागलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक हर बुधवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक हर रविवार और बुधवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12506 आनंद विहार-कामाख्या नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15483 अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक हर बुधवार और शनिवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15484 दिल्ली-अलीपुरद्वार सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस 27 फरवरी 2026 तक हर शुक्रवार और सोमवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12523 न्यू जलपाईगुड़ी-नई दिल्ली एक्सप्रेस 24 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या12524 नई दिल्ली-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस 25 फरवरी 2026 तक हर बुधवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 28 फरवरी 2026 तक हर शनिवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15910 लालगढ़-डिब्रूगढ़ अवध आसाम एक्सप्रेस 03 मार्च 2026 तक हर मंगलवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15033 पाटलिपुत्र-लखनऊ एक्सप्रेस 11 फरवरी 2026 तक हर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15034 लखनऊ-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 11 फरवरी 2026 तक हर सोमवार, मंगलवार और बुधवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15079 पाटलिपुत्र-गोरखपुर एक्सप्रेस 01 फरवरी 2026 तक हर रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15080 गोरखपुर-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस 01 फरवरी 2026 तक हर रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15074 टनकपुर-सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस 11 फरवरी 2026 तक हर बुधवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15073 सिंगरौली-टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस 12 फरवरी 2026 तक हर गुरुवार को रद्द रहेगी.
- गाड़ी संख्या15076 टनकपुर-शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस 14 फरवरी 2026 तक हर मंगलवार और शनिवार को रद्द रहेगी.
