मां ने डांटा तो गुस्से में साइकिल पर निकला बच्चा, 3 दिन में लखनऊ से पहुंचा अहमदाबाद; मचा हड़कंप
लखनऊ में मां की डांट से नाराज़ होकर एक 11 साल का बच्चा साइकिल पर सवार होकर घर से निकल और तीन दिन बाद वह अहमदाबाद में मिला. इससे पुलिस ने राहत की सांस तो ली है, लेकिन हैरान भी है कि तीन दिन के अंदर यह अहमदाबाद पहुंचा कैसे. पुलिस बच्चे को सकुशल वापस लेकर आ रही है.
बदलते जमाने में बच्चों को मां-बाप की डांट भी नागवार लगती है. ऐसा ही कुछ हुआ है उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में. यहां एक 11 साल का बच्चा मां की डांट से नाराज होकर साइकिल पर घर से निकला और तीन दिन बाद उसकी लोकेशन अहमदाबाद में मिली. पुलिस बच्चे को लेकर लखनऊ तो आ गई, लेकिन अभी भी यह रहस्य बना हुआ है कि यह बच्चा कैसे और क्यों अहमदाबाद पहुंचा. मामला लखनऊ के इंदिरानगर का है.
पुलिस के मुताबिक बच्चा सकुशल है और विधिक औपचारिकाताओं को पूरा कर परिवार को लौटाया जा रहा है. बच्चे के पिता बृजेश कुमार सुमन ने बताया कि वह इंदिरानगर में ही टीचर है. उनका बेटा सेक्टर-8 स्थित रानी लक्ष्मीबाई स्कूल में छठीं कक्षा में पढ़ाई करता है. उन्होंने बताया कि शरारत करने पर उनकी पत्नी ने बीते 10 दिसंबर को उसे डांट दिया था. यह डांट उसे नागवार लगी और वह तुरंत साइकिल पर सवार होकर घर से निकल गया.
ट्रैक चाइल्ड पोर्टल से मिली सूचना
जब काफी देर बाद भी वह वापस नहीं लौटा तो परिवार ने उसकी खोजबीन शुरू की. वहीं जब कहीं कोई खबर नहीं मिली तो पुलिस में शिकायत दी. इसके बाद पुलिस ने शहर भर की पुलिस को सूचित करने के बाद सर्विलांस की मदद से बच्चे की तलाश शुरू की. इस दौरान पुलिस ने नेशनल पोर्टल ऑफ इंडिया पुलिस और ट्रैक चाइल्ड पोर्टल पर भी जानकारी अपलोड कर दी.
गहराया रहस्य
तीन दिन बाद इस बच्चे की सूचना अहमदाबाद से मिली. इसके बाद अहमदाबाद पहुंची लखनऊ पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया है. गाजीपुर थाने के इंस्पेक्टर राजेश मौर्य ने बताया कि बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है. हालांकि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि यह बच्चा कैसे अहमदाबाद पहुंचा. इस संबंध में पुलिस बच्चे से पूछताछ कर रही है.
