पैसेंजर ट्रेन में अब लगेगी 10 की जगह 20 बोगियां, डेमू-मेमू ट्रेनों में भी बढ़ेंगे 4 कोच
रेलवे ने अभी कुछ दिनों पहले 8-8 कोच की मेमू और डेमू ट्रेनों को 12-12 कोच करने की सहमति दी थी. अब पैसेंजर ट्रेन की बोगियों में भी इजाफा करने की तैयारी मे है. जानकारी के मुताबिक पैसेंजर ट्रेन में 10 की जगह 20 बोगियां लगाई जाएंगी.
भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधाओं के देखते हुए नए-नए फैसले करता रहता है. इसी कड़ी में अब रेलवे डेमू और मेमू के साथ ही पैसेंजर ट्रेनों की लंबाई बढ़ाए जाने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक 10 कोच की पैसेंजर अब 20 कोच की हो सकती है.
हाल ही में 8-8 कोच की मेमू और डेमू ट्रेनों को 12-12 कोच करने के लिए रेलवे बोर्ड ने सहमति दी है. इसके लिए रेलवे के विभिन्न मंडलों में कोच बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दे दिया गया है. रेलवे की तरफ से ये सारे फैसले यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुख-सुविधाओं को देखते हुए लिए जा रहे हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे में पैसेंजर ट्रेनों की संख्या 65 है
पूर्वोत्तर रेलवे में इस वक्त पैसेंजर ट्रेनों की संख्या कुल 65 है. अगर सभी ट्रेनों में 10-10 कोच बढ़ाए जाएंगे तो इसकी संख्या 650 हो जाएगी. माना जा रहा है रेलवे के इस फैसले से 50 हजार यात्रियों को फायदा मिलेगा. छुट्टियों त्योहारों में इन ट्रेनों में जाने के लिए होने वाली मारामारी से थोड़ा-बहुत छुटकारा मिल सकता है.
क्या होते हैं डेमू ट्रेन?
डेमू का मतलब डीजल मल्टिपल यूनिट ट्रेन है. यह ट्रेनें लंबी दूरी की नहीं होती है. इसका संचालन डीजल से किया जाता है. इसमें पावर, ड्राइविंग और ट्रेलर कार होते हैं. इस ट्रेन को चलाने के लिए जनरेटर का इस्तेमाल किया जाता है. बता दें कि हर तीन कोच के बाद एक पावर कार होता है, जो ट्रेन बेहद तेजी से एक्सीलेरेट होते हैं.
रेलवे जल्द ही इस काम को करेगा पूरा
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि बोर्ड ने पैसेंजर ट्रेनों, डेमू और मेमू में कोच बढ़ाने की अनुमति दे दी है. इससे यात्रियों को काफी सहूलियत होगी. साथ ही इन ट्रेनों में आने वाली भीड़ में भी कमी होगी. रेलवे यह काम जल्द से जल्द पूरा कर लेगा.