‘इस आदमी के साथ कोई महिला सुरक्षित नहीं’, स्कूल टीचर ने सहकर्मी पर लगाए ये आरोप
कानपुर के एक स्कूल में महिला शिक्षिका ने पुरुष सहकर्मी पर यौन उत्पीड़न और छेड़छाड़ के गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर अपनी जान का खतरा भी जताया है. उसका कहना है कि ऐसे लोगों के कारण कार्यस्थल पर महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक स्कूल टीचर ने अपने पुरूष सहकर्मी के खिलाफ छेड़छाड़ समेत कई अन्य गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस को दिए शिकायत में पीड़िता ने लिखा है कि ऐसी मानसिकता के लोगों के रहते कार्यस्थल पर कोई महिला सुरक्षित नहीं रह सकती. उसने आरोपी टीचर के खिलाफ पुलिस कंप्लेंट के बाद अपनी जान का खतरा भी जताया है. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
शहर के एक स्कूल में तैनात सहायक अध्यापिका ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह कल्याणपुर क्षेत्र की रहने वाली है और यहां एक सरकारी स्कूल में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है. कल्याणपुर थाना पुलिस के मुताबिक आरोपी ऋषभ तिवारी भी इसी स्कूल में कार्यरत है और यहीं कल्यानपुर का ही रहने वाला है. महिला का आरोप है कि लगभग एक वर्ष पहले आरोपी ऋषभ तिवारी ने पहली बार उसके लिए अश्लील एवं द्विअर्थी शब्दों का इस्तेमाल किया था.
यौन शोषण का आरोप
उसके बाद वह अक्सर अश्लील इशारे करता है और बैड टच करने के साथ ही मानसिक प्रताड़ना दे रहा है. यही नहीं, विरोध करने पर आरोपी उसे धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है और यौन शोषण का प्रयास करता है. पीड़िता ने बताया कि उसके पति दूसरे प्रदेश में नौकरी करते हैं. ऐसे में उसे घर में अकेले रहती है. यही वजह है कि वह स्कूल में भी अकेले आती जाती है. पीड़िता ने आशंका जताते हुए कहा कि आरोपी कहीं मौके का फायदा उठाकर उसके ऊपर हमला ना कर दे.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उसके निजी जीवन में ताक-झांक करता है. आए दिन उसको लेकर अश्लील टिप्पणी करता है. इसकी वजह से वह बहुत आतंकित और डरी सहमी रहती है. महिला ने अपनी तहरीर में यह भी कहा है कि ऐसी मानसिकता के लोगों के रहते कार्यस्थल पर कोई महिला सुरक्षित नहीं रह सकती. इस पूरे मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.