लाखों के घोटाले को मामूली बात बताने वाले DM साहब ने काटी घास तो क्यों हो गए ट्रोल?

उत्तर प्रदेश के जौनपुर के डीएम डॉ दिनेश चंद्र सिंह इन दिनों अपने अलग अंदाज को लेकर खूब चर्चा में हैं. डीएम साहब सूट, बूट, टोपी और काले चश्मे में खेत में जाकर किसान बनकर कभी घास काटने लगते हैं, तो कभी नेताओं जैसी बयानबाजी करके सरकार की छवि धूमिल न करने की सलाह देकर घोटाले की नई परिभाषा बता देते हैं. हालांकि, कैमरे के सामने अलग अंदाज में शूटिंग कराने वाले डीएम साहब जौनपुर की जनसमस्याओं को लेकर अगर इतने चिंतित होते तो शायद जनता को अपनी मूलभूत जरूरतों के लिए इतनी जद्दोजहद न करनी पड़ती. फिलहाल सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.