
ये है फतेहपुर के मकबरे के विवाद की असली वजह, अब क्या करेगा प्रशासन?
खुद को इस मकबरे का मुतवली बताने वाले मोहम्मद नफीस के मुताबिक, मकबरे का निर्माण करीब 500 साल पहले मुगल शासक अकबर के प्रपौत्र ने कराया. दावा किया कि इसमें फतेहपुर के नवाब अबू मोहम्मद और अबू समद की मजारें हैं. मोहम्मद नफीस के मुताबिक, इस मकबरे का परिसर करीब 12 बीघे जमीन पर पसरा है और इस जमीन पर भूमाफिया की नजर है इसलिए बिना वजह के बवाल खड़ा करने की कोशिश की जा रही है.
More Videos

यूपी के इन जिलों में मानसून ने फिर पकड़ी रफ्तार… बारिश के बाद मिली उमस और गर्मी से राहत

ये हैं यूपी के खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहें, जहां ले सकते हैं लॉन्ग वीकेंड का मजा!

दो मंदिर तोड़ी, ध्वस्त किया धर्मशाला; 13 साल बाद बुलंदशहर में भयावह हुई गंगा
