चाहिए था बेटा, पैदा हो गई बेटी; जौनपुर में युवक ने उठाया ये खौफनाक कदम
जौनपुर में एक युवक ने बेटे की चाहत में अपनी डेढ़ साल की बेटी को नदी में फेंक दिया. आरोपी ने पहले से दो बेटियों के बाद तीसरी बेटी होने से नाखुश होकर यह खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने अपना गुनाह कबूल किया. बच्ची का सुराग अभी तक नहीं मिला है.
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में एक युवक ने अपनी ही डेढ़ साल की बेटी को अपने ही हाथों घुमाकर नदी में फेंक दिया. जानकारी मिलते ही युवक के घर ही नहीं, बल्कि पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन फानन में घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची की तलाश में नदी में गोताखोर उतारे, लेकिन अब तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है. फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
घटना जौनपुर के केराकत कोतवाली क्षेत्र में टड़वा गांव में बुधवार की सुबह की है. जानकारी के मुताबिक यहां खर्गसेनपुर निवासी अशोक विश्वकर्मा बुधवार की सुबह अपनी डेढ़ साल की बेटी को लेकर घूमने के लिए निकला और सीधा नदी के किनारे पहुंच गया. कुछ देर तक वहां रूकने के बाद उसने अचानक से अपनी बेटी को उठाया और घुमाकर नदी में फेंक दिया. इसके बाद जब वह काफी देर तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की.
अब तक नहीं मिला बच्ची का सुराग
इस दौरान किसी व्यक्ति ने बताया कि अशोक नदी के किनारे अपनी बेटी के साथ देखा गया. इसके बाद परिवार के लोग नदी के किनारे पहुंचे तो अशोक वहीं बैठा मिला, जबकि बच्ची गायब थी. इसके बाद सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नदी में गोताखोर उतारे और बच्ची की तलाश कराई. हालांकि अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला है. ऐसे में पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
इसलिए उठाया खौफनाक कदम
परिजनों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि अशोक की दो बेटियां पहले से थीं और अब एक और बेटी हो गई. जबकि वह चाहता था कि इस बार उसे बेटा ही हो. इसकी वजह से वह अपनी पत्नी से नाराज था और रोज बिना बात के झगड़े कर रहा था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने भी वारदात कबूल करते हुए पूरा घटनाक्रम बताया है. उधर, घटना के बाद से ही आरोपी की पत्नी संजू तथा उनकी बेटियों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा है.
