प्रेग्नेंट पत्नी को बेलन से पीटा, फिर दुपट्टे से घोंटा गला; अवैध संबंध के शक में हैवान बना पति… खुद भी किया सुसाइड
गाजियाबाद में अवैध संबंध के शक में एक पति ने अपनी सात महीने की गर्भवती पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पति ने बेलन से पत्नी को मारा और दुपट्टे से गला घोंटा. पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें उसने अपने छोटे भाई पर अवैध संबंध होने का आरोप लगाया है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक युवक ने पहले अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या की और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी है. यह वारदात मंगलवार की सुबह गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में बम्हैटा गांव का है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना की वजह अवैध संबंध बताई जा रही है.
पुलिस के मुताबिक बम्हैटा स्थित क्रिस्टल फार्म हाउस में बुलंदशहर निवासी एक दंपत्ति काम करते थे. अभी हाल ही में दोनों बुलंदशहर से गाजियाबाद आए थे. मामले की जांच में पता चला कि युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. उसे जानकारी मिली थी कि उसकी पत्नी का किसी युवक के साथ अवैध हैं. इस बात को लेकर इनके बीच काफी झगड़े हो रहे थे. वारदात के वक्त महिला सात महीने की प्रेग्नेंट थी.
एक बार छूटकर भागी थी पत्नी
एसीपी प्रियाश्री पाल के मुताबिक सोमवार की देर रात युवक राहुल शराब पीकर कमरे में आया. इसके बाद दोनों में खूब झगड़ा हुआ. इसी दौरान युवक ने बेलन से बुरी तरह पिटाई की और फिर दुपट्टे से पत्नी सुमन का गला घोंट दिया. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि इस झगड़े के दौरान एक बार सुमन राहुल से छूटकर बाहर भाग कर आई थी, लेकिन उसके पीछे आया राहुल उसे पकड़कर वापस कमरे में ले गया और इस वारदात को अंजाम दिया.
इस हाल में मिले शव
पुलिस के मुताबिक मंगलवार की सुबह दिन चढ़ने तक इस दंपत्ति की कोई हलचल नहीं मिली तो दरवाजा खोला गया. अंदर सुमन का शव खून से लथपथ पड़ा था. वहीं राहुल का शव फंदे से लटका हुआ था. इसके बाद पड़ोसियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिर मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके से खून और आटे से सना रोटी बेलने वाला बेलन बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मौके पर मिला सुसाइड नोट
पुलिस के मुताबिक मौके पर एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें राहुल ने लिखा है कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है और अब खुद भी आत्महत्या कर रहा है. उसने इस घटनाक्रम के लिए अपने छोटे भाई चंदर को जिम्मेदार ठहराया है. लिखा है कि उसे शक है कि सुमन के पेट में पल रहा बच्चा उसका नहीं बल्कि उसके छोटे भाई का है. डीसीपी सिटी धवल जायसवाल के अनुसार परिजनों की तहरीर का इंतजार है और मामले में आगे की जांच जारी है.
