800 करोड़ रुपये का फ्रॉड: महाठग कन्हैया गुलाटी के खिलाफ 113 निवेशकों ने दर्ज कराई FIR

बरेली में महाठग कन्हैया गुलाटी की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बारादरी थाने में 113 निवेशकों की संयुक्त शिकायत पर कन्हैया समेत 42 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इन निवेशकों का आरोप है कि निवेश के नाम पर करीब 25 करोड़ की ठगी की गई. कैनविज कंपनी के मालिक कन्हैया पर कुल 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और 800 करोड़ तक की ठगी का अनुमान है. फरार कन्हैया के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया जा चुका है.