Kannauj: OT में इलाज नहीं…वसूली का चल रहा खेल, स्वास्थ्यकर्मी ने खोली पोल

कन्नौज जिला अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर (OT) में इलाज से ज्यादा वसूली का खेल चल रहा है. मरीजों के परिजनों ने आरोप लगाया कि स्टाफ ऑपरेशन से पहले हजारों रुपये की मांग करता है और इलाज में देरी करता है. OT प्रोटोकॉल्स की खुलेआम धज्जियां उड़ रही हैं. स्टाफ बिना मास्क, स्टरलाइजेशन के ऑपरेशन कर रहा. एक स्वास्थ्यकर्मी ने नाम न बताने की शर्त पर काली सच्चाई खोली और कहा कि वसूली न दी तो मरीज को तड़पाया जाता है. इस मामले में शिकायतों पर CMO ने जांच का आश्वासन दिया, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई.