सुब्रत पाठक के बयान पर गरमाई कन्नौज की राजनीति, सपा ने साधा निशाना

कन्नौज में भाजपा नेता सुब्रत पाठक के बयान ने सियासी घमासान मचा दिया. उन्होंने दावा किया, ‘कन्नौज में 3 लाख फर्जी वोटरों की पहचान हो गई है, जिन्हें वोटर लिस्ट से काट दिया जाएगा, इससे अखिलेश यादव को अगले चुनाव में हार मिलेगी.’ इस पर अखिलेश ने पलटवार करते हुए कहा, ‘फर्जी वोट कटवाने की बजाय फर्जी डिग्री वाले अपने लोगों को देखें.’ सपा के प्रवक्ता विजय द्विवेदी ने भी बीजेपी नेता सुब्रत पाठक पर निशाना साधा.