कानपुर में ज़मीन ख़रीदने का इंतज़ार ख़त्म, KDA जल्द ही 2492 प्लॉट का करेगी ऑक्शन
आप अगर कानपुर में प्लॉट खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो आप जल्द ही अपने सपने को पूरा कर सकेंगे. केडीए की तरफ से जल्द ही 2492 प्लॉट्स का ऑक्शन किया जाएगा. पहले चरण में 1792 और दूसरे चरण में 700 प्लॉट का ऑक्शन होगा.
लंबे समय से शहर में घर बनाने का सपना देख रहे हैं तो अब ये जल्द ही पूरा हो सकता है. केडीए की तरफ से जल्द ही 2 हजार से ज्यादा प्लॉट्स का ऑक्शन किया जाएगा. कानपुर विकास प्राधिकरण (केडीए) ने शहरवासियों के लिए दीपावली तक करीब 700 नए आवासीय प्लॉट्स लाने की प्लानिंग की है. अगस्त महीने में न्यू कानपुर सिटी योजना को लॉन्च किया जाएगा. इसके तहत 1792 प्लॉट्स को लॉन्च करने की तैयारी है.
इसके बाद प्राधिकरण जवाहरपुरम और अर्रा-बिनगवां में नई आवासीय योजनाओं को लाने की तैयारी में है. यहां 700 प्लॉट मुहैया होंगे. इसके लिए खाका तैयार किया जा रहा है. यहां पर हाल ही में जमीनें भी खाली कराई गई हैं. जमीनों का सर्वे भी कराया जा रहा है ताकि, छोटे-छोटे क्षेत्रों में आवासीय भूखंड विकसित किए जा सकें.
केडीए उपाध्यक्ष मदन सिंह गब्र्व्याल ने बताया कि पुरानी योजनाओं में खाली पड़े भूखंडों और चिह्नित जमीनों का सर्वे कराया जा रहा है. हाल के सर्वे में इंदिरा नगर, लखनपुर, साकेत नगर, मकड़ीखेड़ा और पनकी जैसे क्षेत्रों में कई खाली भूखंड और अनधिकृत कब्जे सामने आए हैं. पनकी में करीब दो दर्जन भूखंडों पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए बिक्री की गई, जिनमें से कुछ पर गेस्टहाउस और नर्सिंग होम बन गए हैं. इनकी जांच के लिए उपाध्यक्ष ने सख्त निर्देश दिए हैं.
कब तक लॉन्च होगी योजना?
न्यू कानपुर सिटी योजना को 15 अगस्त को लॉन्च करने की तैयारी है. यह योजना मैनावती मार्ग से सिंहपुर और सिंहपुर से कल्याणपुर के बीच विकसित की जाएगी. योजना को गंगा बैराज से जोड़ने के लिए दो स्थानों पर सड़कें बनाई जाएंगी. इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं, दक्षिण क्षेत्र में अर्रा-बिनगवां में 149 आवासों की योजना तैयार की जा रही है, जिसमें कुछ भूखंड व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विकसित होंगे. जवाहरपुरम विस्तार में खाली कराई गई जमीन पर 350 प्लॉट्स का खाका तैयार हो रहा है. दोनों योजनाएं दीपावली तक लॉन्च करने का लक्ष्य है.
केडीए सचिव अभय पांडेय ने बताया कि बिनगवां, पनकी और गंगागंज में खाली कराई गई जमीनों पर भी आवासीय योजनाएं लाई जाएंगी. प्राधिकरण का लक्ष्य है कि खाली जमीनों का उपयोग कर शहरवासियों को किफायती और व्यवस्थित आवास उपलब्ध कराए जाएं. सर्वे और विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए टीमें सक्रिय हैं. केडीए की इस पहल से शहर में आवासीय सुविधाओं का विस्तार होगा और अनधिकृत कब्जों पर अंकुश लगेगा. शहरवासियों को दीपावली तक नए भूखंडों का तोहफा मिलने की उम्मीद है.
