‘भगवान थोड़ी हैं…’ CMO के बाद महिला अधिकारी का ऑडियो वायरल, कानपुर DM बोले- किसी के निजी पलों की भड़ास पर कमेंट जरूरी नहीं
कानपुर सीएमओ के बाद अब यहां एक महिला अधिकारी का डीएम के खिलाफ अपशब्दों से भरा ऑडियो वायरल हुआ है. इस ऑडियो में महिला अधिकारी डीएम को "भगवान थोड़ी हैं" कहती सुनी गई हैं. बताया जा रहा है कि यह ऑडियो जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह का है, लेकिन उन्होंने इस दावे का खंडन किया है. वहीं डीएम ने कहा कि किसी के निजी पलों की पीड़ा पर टिप्पणी करना जरूरी नहीं है.
कानपुर प्रशासन में इस समय एक के बाद एक ऑडियो बम फूट रहे हैं. कुछ दिन पहले कानपुर के सीएमओ डॉ. हरिदत्त नेमी का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. इसमें वह डीएम के खिलाफ खूब अपशब्द कहते सुने गए थे. इस ऑडियो पर खूब बवाल भी हुआ. अभी यह बवाल पूरी तरह से ठंडा भी नहीं हुआ कि एक नया ऑडियो धूम मचाने लगा है. यह ऑडियो किसी महिला अधिकारी का है और वह भी डीएम के खिलाफ अपशब्द उगल रही हैं. दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में आवाज जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह का है. हालांकि उन्होंने इस दावे का खंडन किया है.
उधर, डीएम कानपुर जितेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस ऑडियो को उन्होंने भी सुना है. यह ऑडियो उन्हें मीडिया के माध्यम मिला और यह अपुष्ट ऑडियो जिस अधिकारी का होने का दावा किया जा रहा है, उसने खुद इसका खंडन कर दिया है. उन्होंने कहा कि अब यदि कोई अपने निजी पलों की किसी पीड़ा की वजह से कोई संवाद कर रहा है या अपने मन की बात कह रहा है, तो उसपर कमेंट करना जरूरी नहीं है. डीएम ने भले ही इस ऑडियो पर प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन सोशल मीडिया पर इस ऑडियो को लेकर तरह तरह की बातें कहीं जा रही हैं.
शिल्पी सिंह ने किया खंडन
बता दें कि जब कानपुर के सीएमओ का ऑडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, उस समय उन्होंने भी इसे अपनी आवाज होने की बात खारिज की थी. उस ऑडियो को लेकर खूब बखेड़ा खड़ा हुआ और मामला शासन तक पहुंचा था. अब यह नया ऑडियो वायरल हुआ और दावा किया जा रहा है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी शिल्पी सिंह का है. हालांकि शिल्पी सिंह ने भी कहा है कि उन्होंने ऑडियो सुना है, लेकिन इसमें आवाज किसी और का है.
क्या है ऑडियो में?
वायरल हो रहे ऑडियो में महिला अधिकारी डीएम के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं. वहीं कह रही हैं कि “डीएम ही तो हैं कोई भगवान थोड़ी ना हैं. यहां सभी लोग पढ़ाई करके आए है”. इस ऑडियो के शिल्पी सिंह का होने के दावे के पीछे भी ठोस वजह है. दरअसल, शिल्पी सिंह इसी साल जून महीने में छात्रवृति घोटाले में दोषी पाई गईं थी. डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इस मामले पर संज्ञान लेते हुए जांच कराई थी और उचित कार्रवाई के लिए निदेशालय को पत्र भी लिखा गया था. इस मामले की जांच एसीएम 3 ने की थी.