BF की बाहों में थी लड़की, तभी आ गई चाची… मुश्किल से बची युवक की जान; हैरान कर देगी फिल्मी कहानी
कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को बक्से में छिपा दिया. दरअसल, लड़की की चाची के अचानक घर आने पर प्रेम प्रसंग का खुलासा होने का डर था. परिवार को शक होने पर पुलिस को बुलाया गया. 45 मिनट बाद बक्सा खोलने पर लड़के की सांसें फूल चुकी थीं, जिसे पुलिस ने बचा लिया.
उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना हुई है. यहां एक लड़का अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था. दोनों एकांत कमरे में बातचीत कर ही रहे थे कि लड़की की चाची आकर दरवाजा खटखटाने लगी. ऐसे में लड़के को छिपाने के लिए लड़की ने उसे बक्से में बंद कर दिया. इतने में लड़की के मां-बाप भी पहुंच गए और बाद में जब बक्सा खोला गया तो लड़के की सांस फुल चुकी थी. मामला कानपुर में चकेरी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम का है.
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि लड़के को खुद लड़की ने ही अपने घर में बुलाया था. इस दौरान संदेह होने पर लड़की की चाची आ गई और लड़की के मां-बाप को भी बुला लिया. ऐसे में लड़की ने अपने बॉयफ्रेंड को बक्से में बंद कर ताला लगा दिया. इधर, लड़की के दरवाजा खोलने में देरी होने पर परिजनों ने पुलिस बुला लिया और करीब 45 मिनट बाद दरवाजा खुलवाकर तलाशी ली गई.
दोनों में चल रहा प्रेम प्रसंग
कमरे में लड़का तो नहीं मिला, लेकिन बक्से में से आवाज आ रही थी. ऐसे में पुलिस ने बक्सा खुलवाया. अंदर देखा गया तो लड़का उसमें लेटा था और उसकी सांस फुल चुकी थी. इसके बाद पुलिस ने उसे बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार दिया. वहीं स्वस्थ होने पर लड़के और लड़की से पुलिस ने पूछताछ की. इसमें पता चला कि दोनों में बीते कुछ वर्षों से प्रेम-प्रसंग चल रहा है. शुक्रवार की सुबह लड़की का भाई ट्रैक्टर लेकर चला गया और उसके मां-बाप भी काम पर चले गए. ऐसे में मौका देखकर लड़की ने प्रेमी को अपने घर में बुला लिया था.
ऐसे खुला मामला
लड़की की चाची ने बताया कि अचानक वह घर पहुंची तो कमरे में से फुसफुसाहट की आवाज आ रही थी. ऐसे में उसने दरवाजा खटखटाया, लेकिन जब काफी देर तक दरवाजा नहीं खुला तो उसे शक हो गया. इसके बाद उसने पड़ोसियों और लड़की के भाई को फोनकर बुला लिया. इसके बाद भी युवती ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस के मुताबिक गनीमत रही कि समय रहते बक्से को खोल दिया गया, अन्यथा लड़के की दम घुटने से ही मौत हो जाती. दरअसल वह एक घंटे से भी अधिक समय से बक्से में बंद था.