पिता ने बर्थडे गिफ्ट में दी चांदी की चेन, टीचर ने उतरवाया; मां की डांट के डर से बच्चे ने उठाया खौफनाक कदम

उत्तर प्रदेश में एक 11 वर्षीय छात्र ने आत्महत्या कर ली. बच्चे के पिता ने उसे जन्मदिन पर चांदी की चेन गिफ्ट की थी. यह चेन पहनकर जाने पर स्कूल में टीचर ने उतरवा ली. अब बच्चे को लगा कि घर जाने पर मां की डांट पड़ेगी. इस डर से बच्चे ने फांसी पर लटककर जान दे दी है.

यूपी पुलिस (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश में एक दिल दहलाने वाली घटना हुई है. यहां छठीं कक्षा के छात्र ने अपने ही घर में सुसाइड कर लिया है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बच्चे का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. बच्चे के सुसाइड की वजह और भी हैरतंगेज है. परिजनों के मुताबिक बच्चे के बर्थडे पर उसके पिता ने चांदी की चेन गिफ्ट की थी. यह चेन पहनकर बच्चा स्कूल गया तो टीचर ने उतरवा लिया. ऐसे में बच्चे को लगा कि घर जाकर मां की डांट पड़ेगी. इस डर से उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.

मामला गोविंद नगर थाना क्षेत्र में दादा नगर कॉलोनी का है. पुलिस के मुताबिक यहां रहने वाले ऋषि शर्मा एक कंपनी में ट्रेडिंग का काम करते है, वहीं उनकी पत्नी एक निजी स्कूल में टीचर हैं. उनका 11 साल का बेटा स्वास्तिक पास के ही श्रीमुनि इंटर कॉलेज में कक्षा 6 में पढ़ाई करता था. परिजनों के मुताबिक पिछले दिनों स्वास्तिक का बर्थडे था. इस अवसर पर उसके पिता ने उसे चांदी की चेन गिफ्ट की थी. सोमवार को यही चेन पहनकर स्वास्तिक स्कूल गया और क्लासरूम में अपने साथियों को यह चेन दिखाने लगा.

मंगलवार को फांसी पर लटका मिला शव

इस बात पर गुस्से में टीचर ने उसकी चेन उतरवा ली और कह दिया कि अपनी मां को लेकर आओ तो चेन मिलेगी. यह सुनकर स्वास्तिक परेशान हो गया. स्कूल से छुट्टी होने पर वह सीधा अपने दोस्त राजवीर के घर गया और पूरी बात बताते हुए इस परेशानी का हल पूछा. मंगलवार को वह स्कूल नहीं गया, वहीं दोपहर में जब वह खाना खाने नहीं निकला तो परिजनों देखा कि उसने घर में फांसी लगा ली है. जानकारी होने पर राजवीर उसके घर आया और परिजनों को बताया कि स्कूल में टीचर ने उसकी चेन उतरवा ली थी.

मां-बाप की इकलौती संतान था स्वास्तिक

इससे वह डर गया था. उसे लगा था कि जानकारी होने पर उसकी मां उसे डांटेगी. राजवीर ने बताया कि उसने स्वास्तिक को खूब समझाने की कोशिश की थी, लेकिन वह नहीं माना और घर आकर खुदकुशी कर ली. परिजनों के मुताबिक स्वास्तिक अपने माता-पिता का इकलौती औलाद था. उसकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है.