भांजे से अवैध प्रेम संबंध में बाधा बन रहा था पति, पत्नी ने दे दी ऐसी मौत कि…; दिल दहला देगी कहानी
कानपुर के सचेंडी में भांजे के प्रेम में पड़ी एक महिला ने बाधा बनने पर दअपने ही पति की हत्या कर दी. वारदात के बाद इस महिला और उसके भांजे ने पति के शव को गड्ढा खोदकर दफन कर दिया. यही नहीं, शव को जल्दी गलाने के लिए गड्ढे में एक बोरी नमक भी डाल दिया था. वहीं, बाद में जब कुत्तों को शव की गंध मिली और वह गड्ढे खोदने लगे तो आरोपी पत्नी ने गड्ढे से हड्डियां निकालकर पनकी नहर में बहा दिया था.

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है. यहां भांजे से अवैध संबंध में बाधा बने पति को एक महिला ने ऐसी सजा दी है, जिसे सुनकर ही रूह कांप जाए. वारदात के बाद इस महिला ने अपने पति की शव को घर के पास ही गड्ढा खोदकर दफन कर दिया था. यही नहीं, शव को गलाने के लिए एक बोरी नमक भी डाल दिया था. हालांकि बाद में कुत्तों ने शव की गंध सूंघ ली और उसे खोदने लगे तो इस महिला ने एक बार फिर गड्ढे को खोद कर हड्डियों को निकाला और बोरी में भरकर पनकी नहर में प्रवाहित कर दिया. घटना कानपुर में सचएंडी क्षेत्र के लालपुर गांव में करीब 10 महीने पहले की है.
युवक की मां की शिकायत पर पुलिस ने अब पहले गुमशुदगी दर्ज की और मामले की जांच करते हुए हत्या के इस जघन्य वारदात का खुलासा किया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके भांजे को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने वारदात को कबूल कर लिया है. अब पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस के मुताबिक पिछले महीने 19 अगस्त को लालपुर गांव में रहने वाली महिला सावित्री ने पुलिस में अपने बेटे शिववीर की गुमशुदगी दर्ज कराई थी.
सास को गुमराह करती रही कातिल बहू
अपनी शिकायत में बताया था कि पिछले साल अक्टूबर महीने में वह अपने मायके बांदा चली गई थी. करीब पांच महीने बाद वापस लौटी तो घर पर उसका बेटा शिववीर नहीं मिला. बहू लक्ष्मी से पूछा तो उसने बताया कि वह नौकरी के सिलसिले में गुजरात गया है. उस समय तो उन्होंने विश्वास कर लिया, लेकिन उसके बाद भी काफी समय तक बेटे की खबर नहीं मिली तो उसने बहू से कई बार पूछताछ की. इस दौरान हर बार उनकी बहू ने अलग अलग जवाब दिया. इससे उन्हें शक हुआ और पुलिस में बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई.
सोते-सोते ही ले ली जान
कानपुर पुलिस के एसीपी शिखर के मुताबिक पुलिस की जांच में भी पहला शक महिला की बहू पर ही हुआ. पास पड़ोस के लोगों ने भी आशंका जताई कि बहू लक्ष्मी ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया होगा. इसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने वारदात को कबूल लिया. एसीपी के मुताबिक शिववीर की पत्नी लक्ष्मी के उसके भांजे अमित के साथ अवैध संबंध थे और शिववीर इसमें बाधा बन रहा था. ऐसे में अमित और लक्ष्मी ने मिलकर वारदात की योजना बनाई और दोनों मिलकर सोते समय लोहे के रॉड से वारकर उसकी हत्या कर दी.
गड्ढे में दफन कर दिया शव
वारदात को अंजाम देने के बाद अमित ने घर के पास ही एक गड्ढा खोदा और शव को उसमें दफन कर दिया. वहीं शव को जल्द से जल्द गलाने के लिए गड्ढे में उसने एक बोरी नमक भी डाल दिया था. लेकिन तीन चार दिन बाद ही शव वाले स्थान पर कुत्ते जमीन खोदने लगे. ऐसे में पकड़े जाने के डर से दोनों ने फिर गड्ढे की खुदाई की और शिववीर के कंकाल को निकालकर बोरी में भर लिया और बाद में मौका देखकर पनकी नहर में बहा दिया. पुलिस ने जरूरी पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.