‘याद नहीं करोगे, इतनी जल्द भूल जाओगे…’, इंस्टाग्राम पर पोस्ट की शायरी और 10 वीं के छात्र ने किया सुसाइड
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 10 वीं क्लास में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. मरने से पहले उसने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "तुमसे दूर जाने का तो इरादा नहीं था, साथ रहने का वादा तो नहीं था. तुम याद नहीं करोगे ये हम जानते थे, पर इतनी जल्दी भूल जाओगे ये अंदाजा नहीं था."

उत्तर प्रदेश के कानपुर के काकादेव क्षेत्र में एक स्टूडेंट ने सुसाइड कर लिया. हितकारी नगर के एक हॉस्टल में रहने वाले 10वीं कक्षा के छात्र ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान 19 साल के सृजन पाल के रूप में हुई है.ये कानपुर देहात के पुखरायां, इंद्रानगर के रहने वाले थे. पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट बरामद किया है, जिसमें छात्र ने अपने बड़े भाई हर्षित से माता-पिता का ध्यान रखने की अपील की थी.
सृजन के पिता करन सिंह पुखरायां में प्लास्टिक के सामान की दुकान चलाते हैं. परिवार में उनकी पत्नी ऊषा और बड़ा बेटा हर्षित हैं. सृजन काकादेव के हितकारी नगर में अतिन कटियार के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. रविवार रात उसने अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह जब हॉस्टल का दरवाजा नहीं खुला, तो हॉस्टल संचालक ने रावतपुर थाना पुलिस को सूचना दी.
मम्मी-पापा का ख्याल रखना
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सृजन का शव कब्जे में लिया. जांच के दौरान एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें सृजन ने लिखा, “मैं बहुत परेशान हूं, अपनी मर्जी से सुसाइड कर रहा हूं. बड़े भाई हर्षित, पापा और मम्मी का ध्यान रखना.” इसके अलावा, सृजन ने सुसाइड से पहले अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक शायरी पोस्ट की थी, जिसमें लिखा था, “तुमसे दूर जाने का इरादा तो नहीं था, साथ रहने का वादा तो नहीं था. तुम याद नहीं करोगे ये हम जानते थे, पर इतनी जल्दी भूल जाओगे ये अंदाजा नहीं था.”
पुलिस ने बताया कि सृजन के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है ताकि, सुसाइड के कारणों का पता लगाया जा सके. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या शायरी और सुसाइड नोट में लिखे गए शब्दों का कोई गहरा अर्थ है. पोस्टमार्टम के बाद शव घरवालों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद सृजन के घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है.