पति से झगड़ा, कानपुर से गंगा में कूदी, बेहोशी में पहुंची उन्नाव… होश आने पर सामने दिखा मगरमच्छ, फिर जो हुआ

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक महिला ने सुसाइड करने की कोशिश की. लेकिन, उसकी ये तरकीब पूरी तरह से फेल हो गई. 23 साल की शादी के बाद पति के झगड़े से तंग आकर महिला कानपुर में गंगा नदी में कूद गई, बेहोशी हालत में उन्नाव पहुंच गई.

कानपुर में महिला ने सुसाइड करने की कोशिश की

जाको राखे साइयां वहां पर खुद की भी जुगत चले न कोय… जी हां, उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां पर एक महिला ने पति से झगड़े की वजह से सुसाइड करने की कोशिश की, मगर वो जिंदा बच गई. जैसा की नदियों में जलस्तर बढ़ा हुआ है. ऐसे में महिला ने नदी में कूदकर जान देने का फैसला लिया. मगर उसके बाद जो-जो हुआ, उसकी कल्पना उसने कभी सपने में भी नहीं की होगी. वो नदी में जाकर कूद गई, लेकिन उसकी मौत नहीं हुई और फिर उसे कुछ देर बाद मगरमच्छ दिखाई दिया.

23 साल पहले हुई थी शादी

अहिरवां क्षेत्र में एक पत्नी का झगड़ा आए दिन होता था. दोनों की एक भी संतान नहीं थी, तो कई बार इस मामले को लेकर ही विवाद होता था. महिला के पति टेंपो चलाकर घर के खर्चे उठाता था. भले ही रिश्ते को लेकर ज्यादा समय बीत चुका था, मगर दोनों के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा था. महिला का आरोप था कि पति शराब पीकर उनसे झगड़ा करता था, जबकि पति का कहना है कि पत्नी घर से कई बार बिना बताए चली जाती थी.

चाय बनाने के लिए किया मना

घटना के दिन पति ने बताया कि वह शाम करीब चार बजे घर लौटे और पड़ोस में बैठी पत्नी से चाय बनाने के लिए कहा. पत्नी ने मना कर दिया, जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई. इसके बाद पत्नी ने घर से दवा लेने के बहाने घर से बाहर निकल गई. काफी देर तक लौटने पर पति ने आसपास तलाश की, लेकिन कहीं भी उनका पता नहीं चला. ऐसे में पति ने परेशान होकर इसके बारे में पुलिस को सूचना दी.

नदी में कुछ दूर तैरते हुए दिखा मगरमच्छ

महिला ने पुलिस को बताया कि उसने जाजमऊ पुल के पास से उसने गंगा नदी में छलांग लगा दी. नदी में कूदने के बाद वो बेहोशी की हालत में पानी में कुछ देर तैर रही थी, तभी अचानक उसे होश आया. वो मरी नहीं थी, वह किनारे पहुंची तो देखा पास में मगरमच्छ तैर रहा है.

महिला किनारे पर ही थी तो वो घबराकर अमरूद के पेड़ पर चढ़ गई. उन्नाव की पुलिस ने बताया कि महिला की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उसे सुरक्षित निकाल लिया. महिला ने लोगों को बताया कि वह किनारे पहुंचने के बाद मगरमच्छ के डर से और आगे-जाने से हिचकिचाई.

सुबह के समय बाग में पेड़ पर बैठी महिला को स्थानीय लोग देखकर चौंक गए. उन्होंने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने महिला को अस्पताल ले जाकर जांच कराई और फिर सुरक्षित घर पहुंचाया. महिला और उसके पति को शांत रहने और आपसी समझ-बूझ से परिवार चलाने की हिदायत दी.