ठेले के झगड़े में किशोर को मार डाला! पुलिस को तीन दिन बाद मिला 15 साल के कुलदीप का शव

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी से तीन दिन पहले लापता हुआ कुलदीप निषाद अब इस दुनिया में नहीं रहा. बेटे को पाने की आस में खोज रहे घरवालों की आशा अब पूरी तरह से टूट गई है. पुलिस को कुलदीप का शव एक खंती में मिला है. कुलदीप के शरीर पर चोट के भी निशान थे. कुलदीप कक्षा आठ में पढ़ाई करता था और भाई के साथ पानी पूरी की भी दुकान लगाया करता था.

उत्तर प्रदेश पुलिस (फाइल फोटो) Image Credit:

उत्तर प्रदेश के कानपुर के पनकी थाना से तीन दिन पूहले एक किशोर लापता हो गई थी. घरवाले किशोर की तलाश कर रहे थे. लेकिन, तीन दिन बाद उसकी अब उसका शव खंती में मिला है. यहां पर किशोर के शव की पहचान की गई तो पता चला कि वो आंठवीं क्लास में पढ़ाई करता था. घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने की वजह से वो अपने भाई के साथ पानी के बताशे का ठेला लगाया करता था.

ये मामला गुरैयनपुर के रहने वाले हरिशचंद्र निषाद के 15 साल के बेटे कुलदीप का है. कुलदीप पनकी के गंगागंज स्थित हंस विद्या मंदिर से कक्षा आठ में पढ़ाई कर रहा था. वह बड़े भाई प्रदीप निषाद के साथ पनकी में किराए पर रहकर कैम्ब्रिज चौराहे पर पानी के बताशे का ठेला भी लगाता था.

घर चलाने में कुलदीप करता था मदद

पढ़ाई के साथ-साथ कुलदीप घर चलाने में मदद भी करता था. 12 अगस्त की शाम कुलदीप ठेला लेकर निकला था, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटा. घरवालों ने कुलदीप की खोजबीन शुरू की, तो कैम्ब्रिज चौराहे से करीब 500 मीटर दूर कांशीराम चौराहे के पास उसका ठेला मिला. फोन करने पर उसका मोबाइल बंद मिला. अगले दिन प्रदीप ने पनकी थाने में गुमशुदगी की तहरीर देकर केस दर्ज कराया.

पुलिस कुलदीप की तलाश में जुटी हुई थी उसी दौरान कानपुर देहात के शिवली कस्बे में रामजानकी महाविद्यालय के पास खंती में एक अज्ञात शव बरामद हुआ. वहां से जानकारी कानपुर पुलिस के पास आई तो पुलिस ने कुलदीप के कपड़े और शव की फोटो घरवालों को दिखा कर शव की शिनाख्त करवाई. शव पर चोटों के निशान थे और मुंह से झाग निकल रहा था, जिससे घरवालों ने उसकी हत्या की आशंका जताई.

ठेले के विवाद में हत्या का शक

शव मिलने के बाद घरवालों ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है. ये मामला ठेला लगाने के विवाद से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. एडीसीपी पश्चिम कपिलदेव सिंह ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट अपहरण की थी. इसे अब हत्या में तरमीम किया जा रहा है. गुमशुदगी दर्ज होने के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसमें कुलदीप को ठेला ले जाते हुए देखा गया. पुलिस अब घटना स्थल से लेकर शव मिलने की जगह तक के बीच के सभी कैमरों की जांच कर रही है, ताकि पूरी वारदात की कड़ी जोड़ी जा सके.