KGMU लव जिहाद मामला, विशाखा जांच के बाद रेजिडेंट डॉक्टर सस्पेंड, अब FIR भी दर्ज
लखनऊ के KGMU में यौन उत्पीड़न और कथित लव जिहाद के मामले में आरोपी जूनियर डॉक्टर रमीज को विशाखा समिति की जांच के बाद सस्पेंड कर दिया गया है. इसके अलावा उसके खिलाफ पुलिस ने एफआआईआर भी दर्ज कर है.
किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में कथित लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां रेजिडेंट डॉक्टर रमीज मालिक पर अपनी शादी की सच्चाई छिपाकर एक हिंदू महिला रेजिडेंट डॉक्टर को प्रेम जाल में फंसाने और फिर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप लगा है. अब विशाखा समिति की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डॉक्टर को केजीएमयू ने सस्पेंड कर दिया है. उधर पुलिस ने भी ने भी आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया.
पुलिस ने दर्ज किया केस
जानकारी के मुताबिक पीड़िता की तरफ चौक कोतवाली में जो शिकायत दर्ज कराई गई है. उस आधार पर मामला पुलिस ने मामला पंजीकृत कर लिया है. आरोप है कि आरोपी डॉक्टर ने पीड़िता को धोखे में रखकर उससे संबंध बनाए. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
रेजिडेंट डॉक्टर फरार
एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर फरार बताया जा रहा है. पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है. संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं.
बाद में आरोपी डॉक्टर के शादीशुदा होने का चला पता
पीड़िता के मुताबिक वह जुलाई महीने से ही डॉक्टर के साथ रिश्ते में थी. बाद में उसे पता चला कि वह पहले से शादीशुदा है. इसके बाद से ही आरोपी डॉक्टर उपसपर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा और धमकी देने लगा. पीड़िता के परिजनों ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल और राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई.
अपर्णा यादव ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने इस मामले को बेहद चौंकाने वाला बताया है. उन्होंने पीड़िता को इस मामले पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है. साथ ही लव जिहाद के नाम पर हिंदू बेटियों का जीवन बर्बाद करने की मानसिकता को खत्म करने की बात कही है.
