सुनो-सुनो-सुनो… इन बदमाशों ने तोड़ा ‘शोले के गब्बर’ का रिकार्ड, मोहल्लों में मुनादी करती फिर रही कानपुर पुलिस

कानपुर में दीनू गैंग के दो सदस्य नीरज दुबे और दीपक सिंह जादौन पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं. जमीन कब्ज़ा कर रंगदारी वसूलने वाले इन बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने 5-50 हजार रुपये के इनाम घोषित किए हैं. इनके पोस्टर जगह जगह चश्पाकरने के साथ ही पुलिस मोहल्लों में मुनादी कर रही है और जनता से इनकी गिरफ्तारी में सहयोग की अपील कर रही है.

पोस्टर चश्पा करती पुलिस Image Credit:

उत्तर प्रदेश के कानपुर में दीनू गैंग के दो बदमाश पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं. पुलिस ने इन दोनों बदमाशों पर 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है. यही नहीं, इन बदमाशों ने आजिज आ चुकी पुलिस गली मोहल्लों में मुनाती करती फिर रही है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि जो कोई भी इन बदमाशों को बंदी बनाएगा या बनवाएगा, उसे सरकार 50-50 हजार रुपये का इनाम देगी. लंबे समय से फरार चल रहे ये बदमाश परमट का रहने वाला नीरज दुबे और नौबस्ता का रहने वाला दीपक सिंह जादौन है.

कानपुर पुलिस कमिश्नरेट के मुताबिक यह दोनों बदमाश दीनू गैंग के मेंबर हैं और इन दोनों का काम लोगों की जमीन कब्जाकर रंगदारी वसूल करना है. पुलिस ने इन दोनों बदमाशों के पोस्टर भी थाना क्षेत्र में जगह जगह चस्पा किए हैं. रोज इनके संबंध में मुनादी कराई जा रही है. पुलिस की यह मुनादी सुनकर बॉलीवुड की फिल्म शोले की यादें ताजा हो जाती हैं, जिसमें खलनायक गब्बर सिंह अपने साथी से पूछता है कि सरकार ने कितने का इनाम घोषित किया है.

जमीन कब्जाकर वसूलते हैं रंगदारी

नवाबगंज थाना प्रभारी केशव कुमार तिवारी, उप निरीक्षक उमा सिंह के साथ थाना ग्वालटोली व थाना नवाबगंज की पुलिस इस तरह की मोहल्लों में मुनादी कर रही है. पुलिस के मुताबिक यह दोनों बदमाश दीनू गैंग के खास सदस्य हैं. इस गैंग के बदमाश जमीन के फर्ज दस्तावेज तैयार कर कब्जा करते हैं और लोगों से रंगदारी वसूल करते हैं. दीनू गैंग का मुखिया दीनू उपाध्याय फिलहाल कानपुर के चर्चित पिंटू सेंगर हत्याकांड में गिरफ्तार होकर सोनभद्र की जेल में बंद है. वहीं बाहर ये दोनों बदमाश मिलकर गैंग को ऑपरेट कर रहे हैं.

पुलिस ने जनता से की सहयोग की अपील

कानपुर पुलिस के मुताबिक दीनू गैंग के साथियों की सूची में हाल ही में इन दोनों बदमाशों के नाम जोड़े गए हैं. यह दोनों बदमाश अलग-अलग थाना क्षेत्र के हैं. इसलिए दोनों ही थानों में पोस्टर लगाए गए हैं और मुनादी कराई जा रही है. इसी के साथ पुलिस ने इन बदमाशों की धर पकड़ के लिए टीमों का गठन किया है. इसी क्रम में पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी में आम जन से भी सहयोग की अपील की है.