कानपुर में थप्पड़बाज दरोगा… वाहन चेकिंग का वीडियो बनाते देख भड़का SI, बीच सड़क पर दी ये सजा; Video
कानपुर में एक दरोगा ने वाहन चेकिंग का वीडियो बना रहे युवक को सरेराह थप्पड़ मार दिया. यह घटना सीसीटीवी में कैद होकर वायरल हो गई है. इसमें दरोगा युवक से वीडियो डिलीट करने को कहते दिख रहे हैं. कानून विशेषज्ञ सार्वजनिक स्थान पर वीडियो बनाने को अपराध नहीं मानते और दरोगा के कृत्य को गलत बताते हुए कानपुर पुलिस की चुप्पी पर सवाल उठा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर की पुलिस अक्सर अपने कारनामों और मनमानी की वजह से सुर्खियों में रहती है. एक बार फिर यहां की पुलिस ने कुछ ऐसा कर दिया है जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया है. इस बार वाहन चेकिंग कर रहे एक दरोगा ने सरेराह एक युवक को थप्पड़ मारा है. पीड़ित युवक का कसूर इतना भर है कि वह पुलिस कार्रवाई का अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना रहा था. यह पूरा घटनाक्रम मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. यही वीडियो इस समय सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है.
यह घटना कानपुर में कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पनकी रोड चौकी के पास छह दिसंबर की देर शाम का है. जानकारी के मुताबिक उस दिन पुलिस यहां पर रूटीन वाहन चेकिंग कर रही थी. एक दरोगा अपनी टीम के साथ सड़क से गुजर रहे वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान वहां मौजूद एक युवक पुलिस की इस कार्रवाई का वीडियो बनाने लगा. इतने में दरोगा की नजर पड़ गई. इसके बाद दरोगा तेज गति से युवक के पास पहुंचा और करारा थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद दरोगा ने युवक से मोबाइल छीनने की कोशिश की और वीडियो डिलीट करने के लिए दबाव भी बनाया.
वायरल हो रहा वीडियो
यह पूरा घटनाक्रम मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. हालांकि उस समय तो यह मामला रफा दफा हो गया, लेकिन अब किसी ने वही सीसीटीवी फुटेज निकालकर कानपुर पुलिस को टैग करते हुए सोशल मीडिया में डाल दी. वायरल वीडियो में आवाज ता नहीं है लेकिन इसे देखने से साफ प्रतीत हो रहा है कि दरोगा युवक को धमकाते हुए कह रहे हैं, “वीडियो डिलीट कर, नहीं तो देख लेंगे.” इस घटना के बाद वहां मौजूद लोग स्तब्ध रह जाते हैं और बीच बचाव का प्रयास करने लग जाते हैं.
आरोपी दरोगा सस्पेंड
वायरल वीडियो पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं. इसमें लोग दारोगा की कार्यशैली पर सवाल भी उठा रहे है. कानून के जानकारों का कहना है कि सार्वजनिक स्थान पर वीडियो बनाना कोई अपराध नहीं है. वैसे भी बीएनएस की धारा 105 के तहत किसी भी तलाशी या जब्ती का वीडियो बनाना पुलिस के लिए अनिवार्य है. ऐसे में कोई आम आदमी अगर वीडियो बना रहा है तो यह अपराध नहीं है. दारोगा का थप्पड़ मारना कानून के खिलाफ है. वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने आरोपी दारोगा पुष्पराज सिंह को सस्पेंड कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.
