महाठग रवींद्र सोनी मामले में हर रोज नए खुलासे, 1000 करोड़ रुपये के पार पहुंचा कारोबार

कानपुर में महाठग रवींद्र नाथ सोनी के ठगी कांड में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. जांच में ठगी का कारोबार 970 करोड़ पारपहुंच गया है. 500 से ज्यादा लोग शिकार है. दिल्ली के मालवीय नगर निवासी रवींद्र नाथ सोनी ने ब्लू चिप कॉरपोरेशन के नाम पर फर्जी निवेश योजनाओं से अमेरिका, दुबई, जापान, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया तक लोगों को ठगा. एक बर्थडे पार्टी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रवींद्र नाथ सोनी के साथ सोनू सूद और द ग्रेट खली नजर आए. पीड़ितों की संख्या बढ़ रही है.