लखनऊ से जाना चाहते हैं सोमनाथ-द्वारकाधीश तो यह टूर पैकेज है आपके लिए खास
आप गुजरात के टूरिस्ट प्लेस और धार्मिक स्थलों पर घूमना चाहते हैं तो आप IRCTC के हवाई पैकेज का लुत्फ उठा सकते हैं. इसके जरिए आप गुजरात की कई जगहों पर घूम सकते हैं. यहां पर तीन सितारा होटल, खाने-पीने की व्यवस्था सहित पैकेज क्या है इसके बारे में जानते हैं.

अगर आप गुजरात के धार्मिक स्थलों पर घूमने के लिए जाना चाहते हैं तो भारतीय रेलवे की तरफ से शानदार हवाई पैकेज आपके लिए लाया गया है. इस पैकेज के तहत 2-10 अक्टूबर के बीच आप गुजरात के अलग-अलग धार्मिक और टूरिज्म वाले स्थलों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. इस पैकेज के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से उड़ान भरकर गुजरात के राजकोट तक की यात्रा की सुविधा दी गई है. इस हवाई टूर के लिए 7 दिन और 6 रात का समय देना होगा. इतने समय में सोमनाथ, पोरबंदर, गुजरात, दीव आदि जगहों पर ले जाएगा.
इस पैकेज के लिए कितने खर्च होंगे पैसे?
‘खुशबू गुजरात की’ नाम के इस पैकेज का आप अगर लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अकेले जाने वाले शख्स को 61,400 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर आप दो लोगों हैं इस ट्रिप के लिए तो पर पर्सन आपको 48,000 हजार रुपये खर्च करने होंगे. वहीं अगर ट्रिप में जाने के लिए अगर तीन लोग हैं तो पर पर्सन 46,200 रुपये देने होंगे. अगर आप अपने साथ बच्चों को भी ले जाना चाहते हैं तो ले जा सकते हैं. इस पैकेज का हिस्सा पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर होगा. यानी जो लोग पहले बुकिंग करा लेंगे वो यहां जा सकेंगे.
तीन सितारा होटल में रहने की मिलेगी सुविधा
जो यात्री इस पैकेज का हिस्सा होंगे उन्हें तीन सितारा होटल में रहने-खाने की व्यवस्था मिलेगी. यात्री यहां पर रुककर आराम कर सकते हैं. ब्रेक के बाद वो पैकेज के समय के मुताबिक, घूमने वाली जगहों द्वारकाधीश, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, दीव का किला आदि जगहों पर घूमने के लिए जा सकते हैं. अगर आप भी इस ट्रिप का हिस्सा बनना चाहते हैं तो रेलवे की irctctourism.com वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं.