सीएम आवास के बाहर युवक ने खाया जहरीला पदार्थ, हो गई मौत

लखनऊ में सीएम आवास के बाहर एक युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया. आनन फानन में पुलिस ने उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बुलंदशहर से लखनऊ आया था. कहा जा रहा है कि वो बिजली की समस्या के चलते काफी परेशान था.

युवक ने खाया जहरीला पदार्थ

राजधानी लखनऊ में सीएम आवास के बाहर जहरीला पदार्थ खाने से एक युवक की मौत हो गई. युवक बुलन्दशहर का रहने वाला बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वो बिजली की समस्या से लंबे समय से परेशान था. इसके बाद उसने ये खौफनाक कदम उठाया. जैसे ही ये सूचना मिली उसे आनन- फानन में पास के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ और फिर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस को मिली सूचना

गौतमपल्ली थाने की पुलिस को सूचना मिली कि लामार्ट चौराहे के पास एक व्यक्ति की तबियत काफी खराब है, वो लगातार उल्टियां कर रहा है. इसके बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और उसे हास्पिटल ले जाया गया. मृतक अजय कुमार करीब 45 साल का बताया जा रहा है. वो बुलंदशहर के तातारपुर गांव का रहने वाला था.

पुलिस ने भर्ती कराया

ट्रांसफार्मर जलने से था परेशान

अजय कुमार ने पुलिस को बताया कि साल 2014 में उसने एक आटा चक्की लगाई थी. इसके बाद लोड बढ़ने के कारण वहां ट्रांसफार्मर जल गया. जिसके बाद दूसरा ट्रांसफर लगवाया गया, वो भी घंटेभर के भीतर ही जल गया. जिसे लेकर बिजली विभाग के द्वारा उससे 70 फीसदी राशि जमा करने को कहा गया.

ये रकम न जमा कर पाने की वजह से अभी तक उसकी आटा चक्की बंद है. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस का कहना है कि बुलन्दशहर जिले की पुलिस से संपर्क किया जा रहा है.