लखनऊ से दो मासूम बच्चों का अपहरण, 10 लाख मांगी फिरौती; पूरे इलाके में हड़कंप

आलमबाग में दो मासूम बच्चों के दिनदहाड़े अपहरण की घटना ने सनसनी फैला दी है. किडनैपर्स ने 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है. संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है. पुलिस कमिश्नर ने पांच विशेष टीमें गठित की हैं.

यूपी पुलिस (फाइल फोटो)

लखनऊ के आलमबाग से दो मासूम बच्चों का दिनदहाड़े अपहरण की घटना सामने आई है. यह घटना गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की है. जब दोनों मासूम अपने घर के बाहर खेल रहे थे, इसी समय दोनों रहस्यमय ढंग से लापता हो गए. अब इस मामले में किडनैपर्स की ओर से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है.

परिवार के मुताबिक, दोनों बच्चे दोपहर के समय अपने घर के बाहर खेल रहे थे. कुछ देर बाद जब माता-पिता ने बच्चों को नहीं देखा, तो उन्होंने आसपास तलाश शुरू की. घंटों खोजबीन के बाद भी बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार के लोगों ने इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

अज्ञात नंबर से कॉल, 10 लाख की मांग

अपहरण की घटना आलमबाग के बुद्धेश्वर कॉलोनी की है. यहां रहने वाले एक परिवार के दो मासूम बच्चे अर्जुन और प्रद्युम्न घर के बाहर से गायब हो गए. दोनों बच्चों की उम्र 10 साल से कम है. इस घटना ने न केवल परिवार, बल्कि पूरे पुलिस महकमे को भी हिलाकर रख दिया. परिवार वालों ने इसकी शिकायत आलमबाग थाने में दर्ज कराई.

वहीं, शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे परिवार के पास एक अज्ञात नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने खुद को अपहरणकर्ता बताया और बच्चों को सुरक्षित लौटाने के बदले 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की. साथ ही पैसे नहीं देने पर दोनों मासूम बच्चों को जान से मार देने की धमकी दी है. कॉल ने परिवार की चिंता को और बढ़ा दिया है.

पुलिस कमिश्नर ने 5 विशेष टीमें गठित कीं

एक साथ दो बच्चों के अपहरण घटना से लखनऊ पुलिस में भी हड़कंप मच गया. पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल पांच विशेष टीमें गठित कीं. ये टीमें संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं. पुलिस को इलाके के एक सीसीटीवी फुटेज में महत्वपूर्ण सुराग मिला है, जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति बच्चों को अपने साथ ले जाते दिखाई दे रहे हैं.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और संदिग्धों की पहचान करने में जुटी हुई है. आलमबाग थाने के प्रभारी ने बताया, ‘हमने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ संदिग्धों को चिह्नित किया है. हमारी टीमें लगातार काम कर रही हैं और हमें उम्मीद है कि बच्चे जल्द ही सकुशल बरामद कर लिए जाएंगे.’